(रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, PMSYM Yojana

PMSYM Yojana 2022: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को 15 फरवरी 2019 को केंद्र सरकार द्वारा असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लांच किया गया था। इस योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु का श्रमिक आवेदन कर सकता है। यह एक अंशदायी पेंशन योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद लाभार्थी को प्रतिमाह 3000/- रूपए पेंशन प्रदान की जाती है। दोस्तों, इस लेख में हम आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana (PM-SYM) से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, उद्देश्य, लाभ आदि प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए योजना से जुडी प्रत्येक जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana was launched by the central government on 15 February 2021 for unorganized workers to give them social security. The government provides 3000 rupees per month to the beneficiaries of this scheme. To know PMSYM Online Registration 2021-22, PMSYM 2022 Online Form, Eligibility, Status, List, Benefits read this article till the end.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 (PM-SYM)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्रों के श्रमिक जैसे स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर आवेदन कर सकते है। इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आवेदक की मासिक आय 15000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए एवं आवेदक कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), नेशनल पेंशन स्किम (NPS) तथा राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) का सदस्य नहीं होना चाहिए। Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana 2022 में शामिल होने के बाद आवेदक को आयु के हिसाब से प्रतिमाह 55 से 200 रूपए का भुगतान करना होगा। किस आयु के व्यक्ति को कितना प्रीमियम देना होगा, इसके लिए PM Shram Yogi Mandhan Yojana Chart हमने इस लेख में साझा किया है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना (PMSYM Yojana) को लागू करने का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को वृद्धावस्था (60 वर्ष की आयु के बाद) के दौरान सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस स्कीम के अंतर्गत श्रमिकों को प्रतिमाह 3000/- रूपए की पेंशन प्रदान की जायेगी, जिससे वह बुढ़ापे में सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकेंगे एवं उन्हें अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। PMSYM Scheme 2022 के अंतर्गत सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आर्थिक मदद करना चाहती है।

About PM Shram Yogi Mandhan Yojana

Scheme Name Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana
Launched by Government Of India
DepartmentMinistry Of Labor and Employment
Launched date 1st February 2019
Start date of scheme 15th February 2019
Objective Provide Pension
Beneficiary Unrecognized sector Workers
Pension amount Rs 3000 per month
Monthly Contribution Rs 55 per month to Rs 200 Per month
Official website https://maandhan.in/shramyogi

Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • यह एक स्वेच्छिक एवं अंशदायी पेंशन योजना है, जिसके तहत 60 वर्ष की आयु की आयु प्राप्त करने के बाद लाभार्थी को 3000/- रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर एवं असंगठित क्षेत्र के अन्य कामगार (श्रमिक) आवेदन कर सकते है।
  • यदि किसी ग्राहक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी सदस्य को पेंशन राशि का 50 प्रतिशत राशि मिलती है।
  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • योजना के सफल संचालन के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) नोडल एजेंसी की तरह कार्य करेगा।
pm shram yogi mandhan yojana

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लाभार्थी

  • असंगठित श्रमिक (UW) ज्यादातर घर पर काम करने वाले
  • स्ट्रीट वेंडर
  • मिड-डे मील वर्कर
  • हेड लोडर
  • ईंट भट्ठा मजदूर
  • मोची
  • कूड़ा बीनने वाले
  • घरेलू कामगार
  • धोबी, रिक्शा चालक
  • भूमिहीन मजदूर
  • कृषि श्रमिक
  • निर्माण श्रमिक
  • बीड़ी श्रमिक
  • हथकरघा श्रमिक
  • चमड़ा श्रमिक
  • दृश्य-श्रव्य श्रमिक या समान अन्य व्यवसायों में काम करने वाले श्रमिक

Pradhanmantri Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ कौन नहीं उठा सकता?

  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्य
  • राष्ट्रीय पेंशन योजना के सदस्य
  • राज्य कर्मचारी बीमा निगम के सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले लोग

पीएम श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता

PM Shram Yogi Mandhan Yojana Eligibility: इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदन को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पुरा करना होगा:-

  • आवेदक असंगठित क्षेत्र का श्रमिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की मासिक 15000/- रूपए या इससे कम होनी चाहिए।
  • पात्र व्यक्ति EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक आयकरदाता नहीं होना चाहिए।

PMSYM Yojana 2022 (आवश्यक दस्तावेज़)

Required Documents For PM Shram Yogi Mandhan Yojana: इस योजना में आवेदन करने लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं:-

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Premium Amount in Shram Yogi Mandhan Yojana (मासिक योगदान)

entry AgeSuperannuation AgeMember’s  monthly contribution (Rs)Central Govt’s  monthly contribution (Rs)Total monthly contribution  (Rs)
(1)(2)(3)(4)(5)= (3)+(4)
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो श्रम योगी मानधन में आवेदन करना चाहते हैं, वेह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाना होगा।
  • अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक अकाउंट पासबुक, मोबाइल नंबर एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाएँ।
  • जनसेवा केंद्र संचालक को PMSYM Yojana में आवेदन करने के लिए कहें।
  • जनसेवा केंद्र संचालक द्वारा सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको पावती रसीद (Acknowledgment Receipt) मिलेगी, इसे सम्बहल कर रख लें।

Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration (Self Registration)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको श्रम योगी मानधन पेंशन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
shram yogi mandhan yojana apply online
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Click Here to Apply Now” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
pm shram yogi mandhan yojana self registration
  • इस पेज में आपको “Self Enrollment” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
pm shram yogi mandhan yojana apply online
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर एवं केप्चा कोड करके “Generate OTP” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
pm shram yogi mandhan yojana apply online
  • वेह ओटीपी दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद “Enrollment” मेनू के अंतर्गत आपको “PRADHAN MANTRI SHRAM YOGI MAANDHAN” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद PM Shram Yogi Online Enrollment Form खुल जाएगा।
pmsym online enrollment form
  • अब फॉर्म में पूछी गयी आवश्यक जानकारी आवेदक का नाम, आधार नंबर, ईमेल आईडी, जन्मतिथि, आदि दर्ज करें।
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इस प्रकार आप Shram Yogi Mandhan Yojana Online Registration कर सकते हैं।
PM Kisan Mandhan Yojana Official WebsiteClick Here
PBGRC Home Page

PM Shram Yogi Yojana Helpline Number

प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें:-

FAQs (Frequently Asked Questions)

Pradhan Mantri Maandhan Yojana क्या है?

यह केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र शुरू की गयी एक लाभकारी योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बुढ़ापे में (60 वर्ष की आयु के बाद) सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।

PMSYM Yojana के अंतर्गत कितनी पेंशन मिलती है?

इस स्कीम के अंतर्गत प्रतिमाह 3000/- रूपए की पेंशन मिलती है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आवेदन आप अपने नजदीकी सरल/जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से कर सकते हैं।

पीएम श्रम योगी मानधन योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in/shramyogi है।

इस योजना में कितने रूपए मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होता है?

इस स्कीम में 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक 60 वर्ष की आयु तक मासिक प्रीमियम का भुगतान करना होता है।

PM Shram Yogi Mandhan Yojana में आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

इस योजना में आवेदन हेतु आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, मोबाइल नंबर एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि दस्तावेज लगेंगे।

PM Shram Yogi Helpline Number क्या है?

इस योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर 1800 267 6888 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *