PM Kisan 11th Installment Date, pmkisan.gov.in Beneficiary List 2022

PM Kisan 11th Installment Date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2018 में शुरू किया गया था. इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार छोटे एवं सीमान्त किसानों को सालाना 6000 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यह आर्थिक सहायता किसानों को 2000 – 2000 रूपए की तीन मासिक किस्तों में प्रदान की जाती है. अभी तक पीएम किसान योजना की 10 किस्तों का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा चुका है. अब सरकार PM Kisan Yojana 11th Kist की राशि जल्द ही लाभार्थीयों के बैंक खाते में हस्तांतरित करेगी. PM Kisan 11th Installment Status, Kist Date – pmkisan.gov.in. आदि जानने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

PM Kisan 11th Installment Date

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत वित्त पोषित योजना है. छोटे एवं सीमान्त कृषकों की कृषि सम्बंधित आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत की है. अभी तक इस स्कीम में 10 किस्तें किसानों के बैंक खाते में जमा की जा चुकी है. अब किसानों को इस स्कीम के अंतर्गत pmkisan.gov.in 11th kist का भुगतान किया जाना है.

PM Kisan 11th Installment Date

pmkisan.gov.in 11th Kist Date

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं क़िस्त का भुगतान प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 01 जनवरी 2022 को 12:30 बजे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की गयी. ग्यारवीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए सभी किसानों को PM Kisan eKYC कराना आवश्यक है. पीएम किसान ईकेवाइसी कराने के लिए अंतिम तिथि 31 मई 2022 निर्धारित की गयी है. केवाईसी न कराने वाले किसानों के बैंक खाते में पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त जमा नहीं होगी. PM Kisan 11th Kist 31 मई 2022 को किसानों के बैंक खाते में जमा हो सकती है.

pmkisan.gov.in 11th Installment Status Check

Scheme NamePradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (PMKSNY)
Article AboutPmkisan.gov.in 11th Kist Date
DepartmentDepartment of Agriculture and Farmer Welfare
ObjectiveTo Give Financial Assistant to the Small and Marginal Farmers
BenefitsRs. 6000
BeneficiarySmall and Marginal Farmer
Year2022
Official Websitepmkisan.gov.in

Period Wise No. of Payments

DEC-MAR 2018-193,16,11,943
APR-JUL 2019-206,63,34,012
AUG-NOV 2019-208,76,21,572
DEC-MAR 2019-208,96,18,519
APR-JUL 2020-2110,49,32,626
AUG-NOV 2020-2110,23,45,431
DEC-MAR 2020-2110,23,51,172
APR-JUL 2021-2211,13,78,330
AUG-NOV 2021-2211,18,46,911
DEC-MAR 2021-2211,05,60,218

How to Check PM Kisan 11th Installment Status

pmkisan.gov.in Beneficiary Status 2022: वह सभी उम्मीदवार जो PM Kisan Beneficiary Status 2022 चेक करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary Status” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको अकाउंट नंबर या आधार संख्या में से कोई एक संख्या दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा.
  • इस प्रकार आप pmkisan.gov.in 11th Kist Status चेक कर सकते हो.

How to Check pmkisan.gov.in 11th Kist List

पीएम किसान योजना की लिस्ट चेक करने के लिए लाभार्थी यहाँ दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम सभी किसान भाइयों को पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary List” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक, पंचायत एवं गाँव का चयन करके “Get Report” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद pmkisan.gov.in beneficiary list आपके सामने खुल जायेगी.
  • इस लिस्ट में किसान भाई अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

PM Kisan Yojana 11th Installment Status Check Link

PM Kisan Official WebsiteClick Here
PM Kisan Beneficiary StatusClick Here
PM Kisan Beneficiary ListClick Here
PBGRC HomepageClick Here

PM Kisan 11th Installment Helpline Number

ऐसे किसान भाई जो PM Kisan 11th Kist Kab Ayegi, pmkisan.gov.in beneficiary list, PM Kisan 11th Installment Status के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं.

PM Kisan 11th Installment Date FAQs

PM Kisan Yojana Ka Paisa Kab Aaega?

पीएम किसान योजना का पैसा मई 2022 में आने की सम्भावना है.

PM Kisan 11th Installment Date 2022 क्या है?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ पीएम किसान योजना की ग्यारवीं क़िस्त 31 मई 2022 को 12:00 बजे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी की जा सकते है.

How to Check PM Kisan Yojana Beneficiary Status?

सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएँ. उसके बाद Beneficiary Status लिंक पर क्लिक करें. अब आवश्यक विवरण दर्ज करके “get report” बटन पर क्लिक करें. स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

How to Check pmkisan.gov.in 11th Kist List?

किसान भाई ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी सूची चेक कर सकते हैं.

What is the Official Website of PM Kisan Yojana?

The Official Website of PM Kisan Yojana is pmkisan.gov.in.

PM Kisan 11th Kist 2022 Kab Aayegi?

पीएम किसान योजना की ग्यारवीं क़िस्त मई माह में आ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *