ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा, ओजेईई 2022 पंजीकरण (OJEE 2022 registrations) 14 मार्च 2022 से शुरू हो गए हैं.

जारी नोटिफ‍िकेशन के अनुसार, ओजेईई परीक्षा तिथि (OJEE Exam date) जून 2022 के पहले या दूसरे सप्ताह में हो सकती है.

उम्मीदवार अब इस प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

OJEE 2022 आवेदन पत्र 13 अप्रैल 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

B.Pharm / MCA / MBA / Int। MBA / B. CAT / M.Tech / M.Tech (अंशकालिक) / M.Arch / M Plan / M.Pharm और B.Tech / B.Pharm कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी.

OJEE 2022: ऐसे करें आवेदन

ओडिशा ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जामिनेशन की आध‍िकार‍िक वेबसाइट ojee.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर दिये गए लिंक Apply for OJEE Application Forms 2022 पर क्‍लि‍क करें.

अपना लॉग इन क्रेडेंशियल एंटर करें. एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म भरें और डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और एप्‍ल‍िकेशन फीस भरें.

आपका रजिस्‍ट्रेशन (OJEE 2022 registration) पूरा हो जाएगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.