महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 12वीं की परीक्षा में केमिस्ट्री विषय का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है.

खबरों के मुताबिक कथित पेपर लीक मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एक निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षक के भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने शिक्षक को मुंबई के मलाड इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर को टीचर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया है कि परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचे कई छात्रों को केमिस्ट्री का पेपर मोबाइल पर मिला है.

पुलिस ने बताया कि कोंचिंग संचालक यादव तीन विद्यार्थियों को व्हाट्सऐप पर कक्षा 12वीं की केमिस्ट्री सबजेक्ट  का प्रश्नपत्र भेजा था

बता दें कि इससे पहले कई छात्रों और शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर कई परीक्षा  केंद्र पर महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक होने के दावे किए थे

साथ ही चीटिंग कराए जाने का भी आरोप लगाया था.