सरकारी आदेशानुसार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है,

आप घर बैठे sms भेजकर भी आधार को पैन से लिंक करा सकते हैं, आइये जानते हैं, प्रक्रिया

sms भेजकर आधार को पैन से लिंक कराने के लिए आपको एक फ़ॉरमेट में मैसेज लिखना होगा

UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>

– अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678या 56161 पर ये SMS भेजें

अगर आपका आधार नंबर 987654321012 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F और इस संदेश को 567678 या 56161 पर भेज दें

इस प्रकार आप दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आधार को पैन से लिंक करा सकते हैं और वो भी घर बैठे sms के माध्यम से.