राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022-23 के बजट पेश करते समय किसानों को बिना ब्याज के लोन देने की घोषणा की थी.
वित्त वर्ष में राज्य के किसानों को 20,000 करोड़ रुपए तक का फसली ऋण शून्य प्रतिशत के ब्याज दर पर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को 3 लाख का लोन 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाता है।
इस लोन को 1 साल के भीतर चुकाना पड़ता है, जिस पर किसानों को 4 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलती है।
इसी तरह राज्य सरकारें भी कृषि संबंधी कार्यों के लिए कृषि लोन की सुविधा उपलब्ध कराती हैं।
इस लोन की खास बात है कि किसानों को इस लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है।
सहकारी बैंक से दिए जाने वाले फसली ऋण वर्ष भर में दो बार दिया जाता है। यह ऋण समय पर चुकाने पर ब्याज नहीं देना होता है।
ल्पकालीन फसली ऋण खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक दिया जाता है तथा रबी सीजन में 1 सितंबर से 31 मार्च तक किसानों को वितरित किया जाता है।