ई श्रम कार्ड क्या?

असंगठित श्रमिकों को विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ई श्रम कार्ड योजना आरम्भ की गयी.

E Shram Card Download

Step - 1

– सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाएँ। – उसके बाद “Register on e-Shram” बटन पर क्लिक करें।

E Shram Card Download

Step - 2

– बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “Already Registered” विकल्प के अंतर्गत “Download UAN Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। – इसके बाद अगले पेज में मोबाइल नंबर एवं केप्चा कोड अंकित करके “Send OTP” पर क्लिक करें।

E Shram Card Download

Step - 3

– अब मोबाइल पर आये ओटीपी को दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें। – इसके बाद अगले पृष्ठ में आपको आधार संख्या दर्ज करने को कहा जाएगा।

E Shram Card Download

Step - 4

– आप आधार संख्या दर्ज करके “Send OTP” बटन पर पर क्लिक करें। – अब आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आये ओटीपी को दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें।

E Shram Card Download

Step - 5

– इसके बाद अगले वेब पृष्ठ में आपको “Download UAN Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। – जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे e Shram Card Download PDF में हो जाएगा।

E Shram Card Download

– इस प्रकार उपर्युक्त प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप आसानी से ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

इस प्रकार आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते हो।

ज्यादा जानकारी के लिए

Arrow