केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE ने शुक्रवार को 10वीं, 12वीं की टर्म-2 परीक्षा का शेड्यूल जारी (CBSE Term-II Exam Full Schedule) कर दिया है.

10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टर्म-II की परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी.

परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा. साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा.

बता दें कि सीबीएसई कि टर्म-1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी

बोर्ड की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, 10वीं की गणित की परीक्षा 5 मई को होगी. वहीं, साइंस का एग्जाम 10 मई को होगा.

10वीं बोर्ड की हिंदी की परीक्षा 18 मई को होगी. वहीं, 12वीं बोर्ड के गणित  की परीक्षा 7 जून को होगी. इसके अलावा 15 जून को परीक्षा की समाप्ति होगी.

CBSE की 10वीं परीक्षा की डेटशीट एवं CBSE की 12वीं परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट  cbse.gov.in पर देख सकते हैं.