बिहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज कक्षा 10वीं के गणि‍त पेपर को दोबारा आयोजित कराया.

दरअसल, पेपर लीक की आशंकाओं के बीच गण‍ित का पेपर कैंसल कर दिया गया था.

17 फरवरी को सिर्फ मोतिहारी में ही मैथ्‍स पेपर लीक होने का मामला सामने आया था.

रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि मैथ्‍स पेपर के दोबारा आयोजन के  बाद, कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट (BSEB class 10 result) जल्‍द जारी कर दिया  जाएगा.

अनुमान के अनुसार 10वीं का परिणाम 30 मार्च 2022 तक जारी कर दिया जाएगा.

परि‍णाम की घोष‍णा आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in और  onlinebseb.in पर की जाएगी.

छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.