यदि आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है या नामांकन कराने के बाद बनकर नहीं आया है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Aadhar Card  Download

Step - 1

सर्वप्रथम आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।

Aadhar Card  Download

Step - 2

ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Get Aadhaar” सेक्शन के अंतर्गत “Download Aadhaar” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

Aadhar Card  Download

Step - 3

इसके बाद अगला पेज खुलेगा इस पेज में आपको “Download Aadhaar” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना होगा।

Aadhar Card  Download

Step - 4

अब अगले पेज में आपको Aadhaar Number, Enrollment ID या Virtual ID में से किसी एक ऑप्शन पर पर क्लिक करना है।

Aadhar Card  Download

Step - 5

उसके बाद आपको अपना आधार नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करने पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा.

Aadhar Card  Download

Step - 6

आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify & Download” के बटन पर क्लिक करें।

Aadhar Card  Download

Step - 7

जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे आपका Aadhaar Card Download PDF में डाउनलोड हो जायेगा। और कुछ इस तरह से मेसेज दिखाई देगा.