मंडी में लहसुन की आवक करीब 55 हज़ार बोरी रही . लहसून के दामों लगातार नरमी बनी हुई है.  लहसून के दाम में करीब 200 रूपए की नरमी रही.

आलू के दम स्थिर और मजबूत बने हुए है, आलू की आवक 30 हज़ार बोरी के करीब है.

प्याज की आवक कमजोर है और करीब 28 हज़ार बोरी प्याज मंडी में पहुंचा

प्याज सुपर 1000 से 1200, एवरेज 700 से 900, गोल्टा 400 से 600,  गोल्टी 200 से 300

आलू चिप्स ज्योति 1400 - 1500, चिप्स सोना 1200 - 1400, एवरेज 800 - 900, गुल्ला 500 से 650

लहसून ऊंटी सुपर बोल्ड नयी 2800 से 3200, सुपर बोल्ड 2600-2700, बोल्ट 2300 - 2600, एवरेज 1600 - 2000, बारीक 400 से 700 रु प्रति क्विंटल