UPSC CMS Recruitment 2022, Apply Online, Notification, Vacancy, Exam Date

UPSC CMS Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन परीक्षा 2022 (Combined Medical Service Examination 2022) के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. योग्य एवं पात्र उम्मीदवार जो कंबाइंड मेडिकल सर्विसेस परीक्षा 2022 में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल 2022 है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की वह जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भर लें.

UPSC CMS Recruitment 2022

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा 2022 (UPSC Combined Medical Service Exam 2022) का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जा सकता है. UPSC CMS Admit Card 2022 परीक्षा तिथि से दो या तीन सप्ताह पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. उम्मीदवार UPSC CMS Recruitment 2022 से सम्बंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं पदों के विवरण से जुडी अधिक जानकारी के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.

UPSC CMS Recruitment 2022

UPSC CMS Recruitment 2022: Key Highlights

Organization NameUnion Public Service Commission (UPSC)
Examination NameCombined Medical Services Examination 2022
PostVarious
Vacancy687
Online Application Start Date06 April 2022
Online Application Last Date26 April 2022
UPSC CMS Admit Card Release Date2nd Week Of July 2022 (Tentative)
UPSC CMS Exam Date17 July 2022
Official Websiteupsconline.nic.in

UPSC CMS Recruitment 2022 Vacancy Details (पदों का विवरण)

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कंबाइंड मेडिकल सर्विस के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 687 पदों पर भर्तियाँ की जायेगी. इसमें जूनियर स्केल पोस्ट पर सेंट्रल हेल्थ सर्विस के लिए 314 सीटें, असिस्टेंट डिवीज़न मेडिकल ऑफिसर रेलवे के लिए 300 पद, जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर ग्रेड 2 के लिए 3 सीटें, और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर दिल्ली मुंसिपल काउंसिल में 70 पदों पर भर्तियाँ होंगी. पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है:-

Central Health Service314 Post
Assistant Division Medical Officer Railway300 Post
General Duty Medical Officer Grade 23 Post
General Duty Medical Officer Delhi Municipal Council 70 Post
Total Post687 Post

UPSC CMS Important Dates 2022

Event Date
Notification06th April 2022
Online Application Start06th April 2022
Online Application Conclude26th April 2022
Online Application Withdrawal04th May 2022 – 10th Mah 2022
Admit Card2nd Week Of July 2022 (Tentative)
Exam17th July 2022
ResultOctober / November 2022

UPSC CMS Recruitment 2022 Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा)

उम्मीदवार की आयु 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय या शिक्षण संस्थान से एमबीबीएस में मेडिकल डिग्री होना चाहिए. शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें.

How to Fill UPSC CMS Online Form 2022?

वह सभी उम्मीदवार यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह UPSC CMS Application Form 2022 भरने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Apply Online” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “Combined Medical Service Examination” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरणों को सही – सही दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर उसे सुरक्षित रख लें.

UPSC CMS Application Fee  2022

CategoryApplication Fee
General / Other Backward Class₹200/-
Scheduled Tribes / Scheduled Caste / Physically HandicappedExempted
FemaleNill

UPSC CMS Selection Process 2022

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा.

1.Written Examination
2.Interview

UPSC CMS Salary 2022

यूपीएससी सीएमएस 2022 भर्ती के किसी भी पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को ₹56,000/- मासिक मिलेगा।

UPSC CMS Recruitment 2022 Exam Centres

अगरतलाइंफालश्रीनगर
प्रयागराज (इलाहाबाद)अहमदाबादचेन्नई
ईटानगररायपुरकोलकाता
आइजोलजयपुरतिरुवंतपुरम
रांचीबंगलुरुकटक
जम्मूसंबलपुरलखनऊ
बरेलीजोरहाटतिरुपति
शिलांगभोपालदेहरादून
कोच्चिशिमलामदुरे
चंडीगढ़कोहिमाउदयपुर
दिल्लीमुंबईविशाखापटनम
धारवाड़नागपुरदिसपुर
पणजीगंगटोकपटना
हैदराबादपोर्ट ब्लेयर

UPSC CMS Recruitment 2022 Apply Online Link

UPSC Official WebsiteClick Here
Apply OnlineClick Here
PBGRC HomepageClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *