UP E District Portal – Income, Caste, Domicile Certificate Apply Online, Status & List 2022

UP E District Portal edistrict.up.gov.in Income, Caste, Death, Birth, Domicile Certificate apply online, check status, beneficiary list 2022 details are available here. ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है। UP eDistrict पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करना है।

E District UP पोर्टल पर प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की सेवाओ का लाभ राज्य के लोग घर बैठे महत्वपूर्ण दस्तावेजों बनवाने जैसे उत्तर प्रदेश आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP eDistrict पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करना है। E District UP पोर्टल पर प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेंशन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।

UP E District Portal 2022 – edistrict.up.gov.in

क्योंकि इस व्यस्तता के दौर में किसी के पास इतना समय नहीं है की वह सरकारी कार्यालय जाकर दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सके. सरकारी कार्यालय जाकर दस्तावेजों के लिए आवेदन करने से काफी समय लगता है. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार UP E District Portal को लांच किया है।

इस पोर्टल के जरिये राज्य के नागरिक ऑनलाइन ही प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं, एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको E District Uttar Pradesh के ऑफिसियल पोर्टल eDistrict UP Gov In से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहें है।

e district up portal

EDISTRICT.UP.NIC.IN – यूपी आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाएं

उत्तर प्रदेश में आय, जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण-पत्रों हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं सत्यापन का कार्य उत्तर प्रदेश के जन सेवा पोर्टल edistrict.up.nic.in के माध्यम से सम्पादित किये जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में परियोजना को लागू कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने तथा सेवाओं के वितरण हेतु सेवा केंद्र स्थापित किये हैं। यह सभी सेवा केन्द्र पंचायत स्तर पर ज़िला सेवा प्रदाता (डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित किये जा रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिसियल पोर्टल EDISTRICT UP GOV IN पर विजिट करें।

यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.up.nic.in का मुख्य उद्देश

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Uttar Pradesh edistrict ऑनलाइन पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट उतर प्रदेश पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इससे लोगों को महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, वह घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

UP E District Portal Key Highlights 2022

Portal Name UP E District Portal
Launched By Government of Uttar Pradesh
Objective Providing online services to the citizens of the state
Beneficiary Citizen of State
Related Articlesspy.up.gov.in pension list 2020-21
Official Website https://edistrict.up.gov.in/

UP e district पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • UP e-district पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • इस पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • up edistrict के माध्यम से आय, जाति, निवास, हैसियत, जन्म-मृत्यु, आदि प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, एवं सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।
  • यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं, एवं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के सॉफ्टवेयर का सम्पूर्ण विकास एवं तकनीकी संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा किया जा रहा है|
  • इस पोर्टल के माध्यम से लोग सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

e District Uttar Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएं

क्र.सं. विभाग का नामसेवाएं
1.राजस्व विभाग1. जाति प्रमाणपत्र
2. आय प्रमाणपत्र
3. अधिवास प्रमाणपत्र
4. हैसियत प्रमाण पत्र
2.पंचायती राज विभाग1. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
3.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग1. दिव्यांग प्रमाणपत्र
4.गृह विभाग1. लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
2. विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
3. विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
4. विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
5. विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
6. आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
7. आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
8. आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
9. आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
5.समाज कल्याण विभाग1. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
2. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
6.महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
7.दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग1. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
2. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
3. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
8.कृषि विभाग1. मा. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
2. मा मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना

Required Document for Certificate

eDistrict UP पोर्टल के माध्यम आय, जाति, निवास अथवा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों को प्रस्तुत करने होंगे:-

Income Certificate UP

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Caste certificate UP

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज।
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।
  • आय प्रमाण पत्र
  • व्यक्ति का एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Domicile certificate UP

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पानी/बिजली/गैस कनेक्शन बिल
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

UP E District Portal Registration 2022 at edistrict.up.gov.in (आवेदन फॉर्म कैसे भरें)

ऐसे उम्मीदवार जो यूपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से जरुरी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. e district up portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सबसे पहले आपको यूपी ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
up e district registration
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सिटीजन लॉगिन (ई-साथी)” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालकर “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

E District UP Login 2022 @edistrict.up.gov.in (लॉग इन कैसे करें)

  • सर्वप्रथम ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “लॉगिन पेज” खुल जाएगा.
e district login
  • इस पेज में सबसे पहले आपको निम्नलिखित में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना है:-
    • State Admin
    • District/DSP Admin
    • Approval Authority
    • Verify Authority
    • CSC/edistrict User
  • उसके बाद यूजरनेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड डालकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश पर लॉगिन हो जाओगे.
  • लॉगिन होने के बाद आय, जाति, हैसियत, निवास, जन्म, मृत्यु पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे.

UP E District Application Status | Check EDISTRICT.UP.NIC.IN Certificate Status 2022

आप edistrict up gov in के माध्यम से आवेदित प्रमाण पत्र की स्थिति चेक कर सकते हैं, आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट यूपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद डॉयलोग बॉक्स खुल जाएगा.
edistrict up application status
  • इस बॉक्स में आपको एप्लीकेशन नंबर डालकर “search icon” पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने प्रदर्शित होगी.

e District UP Certificate Verification 2022

यदि आपने edistrict up nic in पोर्टल के माध्यम से किसी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कर सकते हो:-

  • प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “प्रमाण पत्र का सत्यापन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद बॉक्स खुल जाये.
edistrict up application verification
  • इस बॉक्स में आपको Application Number & Certificate ID दर्ज करके “Search Icon” पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप प्रमाण पत्र सत्यापित कर सकते हो.

SSDG Login कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “एस.एस.डी.जी. लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद “SSDG eForms Login” फॉर्म खुल जाएगा।
ssdg eforms login
  • इस फॉर्म में आपको Login Type, User Name, एवं Password दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक SSDG Login कर पाओगे।

eDistrict UP GAV Registration (पंजीयन कैसे करें)

GAV की फुल फॉर्म Government Approved Valuer है। edistrict.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से GAV Registration के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको eDistrict UP की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “जी.ऐ.वी. पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
e district up gav registration
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करें एवं “Verify” बटन पर क्लिक करें।
  • अकाउंट सत्यापित करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  • फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

edistrict UP online portal पर CSC centre search करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको UP eDistrict की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सेवा केंद्र” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
search csc centre
  • इस पेज में आपको पिन कोड अथवा क्षेत्र में से किसी एक आप्शन का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको चयन किये गए विकल्प के अनुसार आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Show” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश पोर्टल से CSC centre सर्च कर सकते हैं।

Wallet Recharge करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको eDistrict UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “रिचार्ज वॉलेट” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Financial Management & Wallet Recharge login पेज खुल जाएगा।
wallet recharge
  • इस पेज में आपको Login Type, Username, Password एवं Captcha Code दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आप वॉलेट रिचार्ज कर सकते हैं।

E District Uttar Pradesh Important Links

आधिकारिक वेबसाइटClick Here
ई डिस्ट्रिक्ट लॉगिनClick Here
GAV RegistrationClick Here
SSDG LoginClick Here
Search CSC CentreClick Here
Wallet RechargeClick Here
PBRRC HomeClick Here

UP E District Helpline Number

Sr. NoContact PersonPhone Noemail idOffice Address
1.Ceg Help Desk0522-2304706[email protected]CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010

FAQs (Frequently Asked Questions)

eDisrict Up पोर्टल क्या?

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। edistrict.up.gov.in पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP eDistrict Portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।

उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन से दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

इस पोर्टल के माध्यम आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस पोर्टल पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

edistrict.up.gov.in पोर्टल पर प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है।

edistrict.up.gov.in login registration की प्रक्रिया क्या है?

आप यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन एवं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लॉगिन एवं रजिस्ट्रेशन की विस्तारपूर्वक प्रक्रिया आपको इस लेख में मिल जायगी।

eDistrict UP Application Status Track कैसे करें?

सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। उसके बाद आवेदन की स्थिति ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना है। इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

प्रमाण पत्रों का सत्यापन कैसे करें?

ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in के माध्यम प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जायेगी।

UP E District Helpline Number क्या है?

eDistrict UP का हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *