Telangana Police Constable Recruitment 2022: तेलंगाना पुलिस में निकली 16000 से अधिक पदों पर भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

TSLPRB Police Constable Notification 2022 Out for 16027 Posts: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (TSLPRB) ने पुलिस कांस्टेबल, वार्डर एवं सब-इंस्पेक्टर के 16000 से अधिक पदों हेतु नोटिफिकेशन (TS Police Recruitment Notification) जारी किया है. वह सभी उम्मीदवार जो तेलंगाना राज्य में पुलिस कांस्टेबल एवं अन्य सहायक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट tslprb.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Telangana Police Constable Recruitment 2022

तेलंगाना स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSLPRB) द्वारा TSLPRB Police Constable Notification 2022 को 25 अप्रैल 2022 को जारी किया गया था. आवेदन की प्रक्रिया 02 मई 2022 से शुरू होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई 2022 निर्धारित की गयी है. उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व TS Police Constable Notification 2022 को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें. इस लेख के माध्यम से हम Telangana Police Recruitment 2022 से जुडी सभी आवश्यक जानकारी जैसे आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक एवं भर्ती से जुडी अन्य जानकारी प्रदान कर रहें हैं.

Telangana Police Constable Recruitment 2022

TS Police Constable Recruitment 2022 Notification

Organization NameTelangana State Level Police Recruitment Board (TSLPRB)
Article AboutTelangana Police Recruitment 2022
Name Of PostsPolice Constable
Total Vacancies16027
Application ModeOnline
Notification Release Date25 April 2022
Online Application Started On02 May 2022
Last Date to Apply Online20 May 2022
Job LocationTelangana
Official Websitehttps://www.tslprb.in/

Telangana Police Constable Vacancy 2022

Post-Code Name of the post Vacancies
21 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Civil) in Police Department 4965
22 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (AR) in Police Department 4423
23 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (SAR CPL) (Men) in Police Department 100
24 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (TSSP) (Men) in Police Department 5010
25 Constable in Telangana Special Police Force Department 390
26 Firemen in Telangana State Disaster Response & Fire Services Department 610
27 Warders (Male) in Prisons & Correctional Services Department 136
28 Warders (Female) in Prisons & Correctional Services Department 10
Total Vacancies 15,644
Post Code Name of Post Vacancies
34 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Information Technology & Communications Organization) in Police Department 262
35 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Mechanics) (Men) in Police Transport Organisation 21
36 Stipendiary Cadet Trainee (SCT) Police Constable (Drivers) (Men) in Police Transport Organisation 100
Total Vacancies 383

Telangana Police Recruitment 2022 Eligibility Criteria

तेलंगाना पुलिस भर्ती 2022 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड एवं शेक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा. वह सभी उम्मीदवार जो पात्रता मानदंडों को पूरा किये बगैर आवेदन करेंगे उनका आवेदन पत्र अस्वीकृत हो जाएगा.

TS Police Notification 2022 Age Limit

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा नीचे दी गई है।

  • पोस्ट कोड संख्या 21 से 25 के लिए – 18 से 25 वर्ष
  • पोस्ट कोड संख्या 26, 27 से 28 –  18 से 30 वर्ष
  • पोस्ट कोड संख्या 34 और 35 के लिए – 18 से 22 वर्ष
  • पोस्ट कोड संख्या 36 – 21 से 25 वर्ष के लिए

आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

Telangana Police Constable Education Qualification

उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2022 तक राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों के पास एसएससी / आईटीआई (प्रासंगिक अनुशासन) / इंटरमीडिएट होना चाहिए।

TS Police Constable Application Fee

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800/- रूपए एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400/- रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

CategoryApplication Fee
For SC/ST candidates Telangana StateRs. 400/-
For OtherRs. 800/-

TS Police Recruitment 2022 Apply Online

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट tslprb.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Recruiment” सेक्शन में जाना होगा.
  • यहाँ पर आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसका चयन करें.
  • उसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, एवं अन्य आवश्यक विवरणों को दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद आवश्यक पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप TS Constable Recruitment 2022 में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

Telangala Police Constable Recruitment 2022 Selection Process

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को निम्नलिखित चरणों के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा-

  1. Preliminary Written Test (PWT)
  2. Physical Measurements Test (PMT)
  3. Physical Efficiency Test (PET)
  4. Final Written Examination (FWE)

Telangana Police Recruitment 2022 Link

Official WebsiteClick Here
Telangana Constable Notification PDF [Civil]Click Here
Telangana Constable Notification PDF [Tech]Click Here
Telangana Police Constable Syllabus PDF [Civil]Click Here
Telangana Police Constable Syllabus PDF [Tech]Click Here
PBGRC HomepageClick Here

Telangana Police Recruitment 2022 FAQs

Telangana Police Recruitment 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मई 2022 से आरम्भ होगी.

Telangana Police Constable Recruitment 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2022 है.

TS Police Constable Recruitment 2022 में आवेदन कैसे करें?

तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया ऊपर लेख में दर्ज है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *