Shala Darpan Rajasthan: rajshaladarpan.nic.in Login, Registration, राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल

Rajasthan Shala Darpan: राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एवं शिक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से अभिभावक सरकारी स्कूल सर्च कर सकते हैं, स्कीम, स्कूल की रिपोर्ट एवं स्टाफ की रिपोर्ट आदि के बारे में जानकारी हांसिल कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Shala Darpan Rajasthan पोर्टल से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहें हैं। इस लेख को पढ़कर आप जानेंगे राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल क्या है? इसके उद्देश्य, लाभ, rajshaladarpan.nic.in Login, Registration प्रक्रिया आदि। इसलिए पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Shala Darpan Rajasthan – rajshaladarpan.nic.in

शिक्षा विभाग से जुडी सेवाओं को आसान और बेहतर बनाने के लिए राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल को शुरू किया गया है। इस पोर्टल को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित एवं डिजाईन किया गया है एवं कार्यान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस पोर्टल पर आप प्राइमरी एवं सेकेंडरी राजकीय विद्यालयों, शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों का पूरा विवरण देख सकते हैं। Shala Darpan Portal के माध्यम से राजस्थान शिक्षा विभाग के कार्यालयों एवं विद्यालयों की जानकारी को ऑनलाइन सुरक्षित रखा जाता है, एवं जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है। छात्र शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अभ्यासार्थ प्रश्न बैंक, गत बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, बोर्ड कक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री एवं RSCERT के द्वारा तैयार किये गए NAS प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

Shala Darpan Rajasthan

शाला दर्पण पोर्टल राजस्थान का उद्देश्य

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी स्कूलों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से अभिभावक सरकारी स्कूलों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, शिक्षा विभाग के कार्यालयों, शिक्षकों, एवं कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Shala Darpan Portal के माध्यम से शिक्षण एवं स्कूली व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी।

About Rajasthan Shala Darpan Portal

पोर्टल का नाम शाला दर्पण पोर्टल
राज्य राजस्थान
किसने लांच किया स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
किसके द्वारा डिज़ाइन किया गया नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC)
उद्देश्य राज्य के लोगों को शिक्षा और स्कूल से सम्बंधित जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी राजस्थान राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट http://rajshaladarpan.nic.in/

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध हैं, उनमे कुछ सेवाएं निम्नप्रकार हैं:-

  • स्कूल सर्च करने की प्रक्रिया
  • स्कूल की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • स्टूडेंट की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया
  • स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
  • सजेशन देने की प्रक्रिया
  • स्टाफ डिटेल जानने की प्रक्रिया
  • स्टाफ लॉगइन
  • ट्रांसफर शेड्यूल

Shala Darpan Statistics (सांख्यिकी)

Schools 66044
Students 8583572
Staff 437255

Shala Darpan Rajasthan के लाभ एवं विशेषताएं

  • शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल, स्टूडेंट एवं स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • जिलेवार विद्यालयों की सूची देखी जा सकती है।
  • इस पोर्टल को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित एवं डिजाईन किया गया है।
  • इस पोर्टल का क्रियान्वयन स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा किया जा रहा है।
  • बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अभ्यासार्थ प्रश्न बैंक, गत बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं एवं बोर्ड कक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा RSCERT के द्वारा तैयार किये गए NAS प्रश्न बैंक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी Rajasthan Shala Darpan Portal के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
  • अब प्रदेश के नागरिकों सरकारी स्कूलों के बारे में जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।
  • इससे नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

ऐसे उम्मीदवार जो Rajasthan Shala Darpan Portal पर लॉगिन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Shala Darpan Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in की पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Integrated ShalaDarpan Login पेज खुल जाएगा।
rajasthan shala darpan login
  • इस पेज में आपको लॉगिन नेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे।
  • इस प्रकार ऊपरवर्णित प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से rajasthan shala darpan student login एवं rajasthan shala darpan candidate login कर सकते हैं।

School Username Search करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में “School Username Search” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
school username search
  • इस पेज में आपको जिला, ब्लॉक एवं स्कूल का चयन करना होगा।
  • उसके बाद स्कूल की लॉगिन आईडी आ जायेगी।

Office Login ID Search करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Rajasthan Shala Darpan पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको “Office Username Search” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
office login id
  • इस पेज में आपको Role Level, Roll और User को सेलेक्ट करना होगा।
  • सभी विवरणों को सेलेक्ट करने के बाद Office Login ID आपके सामने खुल जायेगी।

शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल, स्टूडेंट, स्टाफ की रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Citizen Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
citizen window
  • इस पेज में आपको Search School, School Reports, Student Reports और Staff Reports का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

जिलेवार स्कूलों की सूची देखने की प्रक्रिया

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर आप जिलेवार स्कूलों की सूची देख देख सकते हैं। Shala Darpan Rajasthan School List देखने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर डैशबोर्ड के अंतर्गत आपको “Schools in Rajasthan” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
school in rajasathan
  • इस पेज में आपको “School Type” का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद आपके सामने जिलेवार सूची खुल जायेगी।
  • उसके बाद आपको अपने जिले एवं ब्लॉक का चयन करना है।
  • चयन करने के बाद स्कूलों की सूची आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

School in Rajasthan Shala Darpan

Sr No.DistrictModel SchoolAdarsh School Phase1Adarsh School Phase 2Adarsh School Phase 3Vocational schoolICT School
1AJMER4449414444481
2ALWAR106823021126550
3BANSWARA6445124961217
4BARAN6333515325153
5BARMER5758433727507
6BHARATPUR05012020420239
7BHILWARA11607824633320
8BIKANER1327818021252
9BUNDI4224311815181
10CHITTAURGARH10524918917194
11CHURU030142839492
12DAUSA42410710220176
13DHAULPUR11955973092
14DUNGARPUR5198119190206
15GANGANAGAR2409620026267
16HANUMANGARH03511510138300
17JAIPUR27428916936566
18JAISALMER315171081364
19JALOR2395617913343
20JHALAWAR4413617627239
21JHUNJHUNUN0401956613496
22JODHPUR97512626422498
23KARAULI4307012730113
24KOTA022429022223
25NAGAUR97015723913349
26PALI6498318926412
27PRATAPGARH124281131994
28RAJSAMAND7355112119218
29S.MADHOPUR5305211834194
30SIKAR0392247911442
31SIROHI2253010833184
32TONK5306613417195
33UDAIPUR65111238255350
 Total1341336309254679059607

स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया

शिक्षा विभाग द्वारा, छात्रों के लिए कई प्रकार की स्कीम संचालित की जाती है। शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल के माध्यम से स्कीम सर्च करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को –

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Citizen Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में “Search Schemes” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा।
search Schemes
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।

प्रयास 2020 के अंतर्गत जानकारी देखने की प्रक्रिया

शाला दर्पण पोर्टल पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अभ्यासार्थ प्रश्न बैंक, गत बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, एवं बोर्ड कक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री उपलब्ध हैं। इन्हें डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “ShalaDarpan Citizen Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “Prayas 2020” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको निम्नलिखित तीन ऑप्शन दिखाई देंगे:-
    • बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अभ्यासार्थ प्रश्न बैंक
    • गत बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं
    • बोर्ड कक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
prayas 2020
  • क्लिक करने के बाद प्रश्न बैंक, अध्ययन सामग्री, उत्तर पुस्तिकाएं आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएँगी।
  • यहाँ से आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

RSCERT के द्वारा तैयार किये गए NAS प्रश्न बैंक डाउनलोड कैसे करें?

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल पर NAS Question Bank उपलब्ध हैं, इन्हें डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Citizen Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
nas question bank
  • इस पेज में आपको “NAS Question Bank” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “RSCERT के द्वारा तैयार किये गए NAS प्रश्न बैंक” की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
  • यहाँ से आप कक्षा 3, 5 and 8 NAS प्रश्न बैंक कवर एवं प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आप शाला दर्पण पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करना चाहते हैं, तो आप आसानी से दर्ज कर सकते हैं, फीडबैक दर्ज करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Shala Darpan Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Citizen Window” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “Suggetions From Citizens” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
suggetions form citizens
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एड्रेस, सब्जेक्ट एवं कमेंट दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।

School NIC – SD ID कैसे जाने?

  • School NIC – SD ID जानने के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Staff Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “Know School NIC – SD ID” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा।
Know School NIC - SD ID
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको सर्च केटेगरी by block और by school name में से किसी एक का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको District, Block का चयन करना होगा।
  • उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके “Go” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेंगे School NIC – SD ID आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

शाला दर्पण राजस्थान स्टाफ डिटेल्स कैसे चेक करें?

  • Shala Darpan Staff Details चेक करने के लिए सबसे पहले आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Staff Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद shala darpan staff window खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आपको “Know Staff Details” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Know Staff NIC - SD ID
  • इस पेज में आपको School/Office NIC-SD ID एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Go” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद ShalaDarpan Staff Details आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।

Shala Darpan Staff Registration कैसे करें?

स्टाफ कार्नर पर कार्य करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ का रजिस्ट्रेशन करने करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Staff Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “First Time Registration for Staff Login” पेज खुल जाएगा।
First Time Registration for Staff Login
  • इस पेज में आपको Staff EmployeeId / Staff NIC-SD ID, Staff Name, Staff Date of Birth, Mobile No, एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Rajasthan Shala Darpan Staff Login कैसे करें?

पोर्टल पर स्टाफ रजिस्ट्रेशन के बाद आप ShalaDarpan Portal पर Staff Login कर सकते हैं, स्टाफ लॉग इन करने करने के लिए निचे दिए गए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Rajasthan ShalaDarpan Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Staff Window” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज में आपको “Staff Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
staff login
  • अब प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको यूज़र नेम, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप ShalaDarpan Portal पर Staff Login कर सकते हो।

Shala Darpan Mobile App Download कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • प्ले स्टोर ओपन होने के बाद आपको “Shala Darpan App” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • उसके बाद शाला दर्पण मोबाइल एप आपके मोबाइल में खुल जाएगा।
  • अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर लें।
  • इस प्रकार आप shala darpan rajasthan app download कर सकते हो।
Shala Darpan Rajasthan Official WebsiteClick Here
Schools In RajasthanClick Here
Download FormatsClick Here
Shala Darpan Portal Student LoginClick Here
Search SchoolClick Here
School ReportsClick Here
Students ReportsClick Here
Staff ReportsClick Here
Search SchemesClick Here
Prayas 2020Click Here
NAS Questions BankClick Here
Suggestions From CitizensClick Here
Know School NIC-SD IDClick Here
Know Staff DetailsClick Here
Register for Staff LoginClick Here
Transfer ScheduleClick Here
Transfer OrdersClick Here
Seniority List InstructionsClick Here
PBGRCHome Page

Contact Information

FAQs (Frequently Asked Questions)

Rajasthan Shala Darpan पोर्टल क्या है?

सरकारी विद्यालयों, विद्यार्थियों, एवं कर्मचारियों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराने हेतु डेटाबेस तैयार करने के लिए राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल को लांच किया गया है। इसके आलावा इस पोर्टल के माध्यम से छात्र छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Shala Darpan Rajasthan Official Website क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in है।

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर कौन-कौन से सुविधायें उपलब्ध हैं?

इस पोर्टल पर स्कूल सर्च करने, स्कीम सर्च करने, स्कूल, स्टूडेंट एवं स्टाफ रिपोर्ट को देखने एवं स्टाफ लॉगइन, ट्रांसफर शेड्यूल, आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Rajasthan Shala Darpan Helpline Number क्या है?

राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 0141-2700872 है।

जिलेवार विद्यालयों की सूची कैसे देखें?

शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। डैशबोर्ड के अंतर्गत “स्कूल इन राजस्थान” लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद जिला, ब्लाक का चयन करें इसके बाद स्कूलों की सूची खुल जायेगी।

Rajasthan Shala Darpan Staff Login कैसे करें?

Ans: शाला दर्पण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद “सिटीजन विंडो” पर क्लिक करें। अब आपको “स्टाफ लॉग इन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। अब यूज़र नेम एवं पासवर्ड दर्ज करें इस प्रकार आप स्टाफ लॉग इन कर सकते हो।

स्कूल, स्टूडेंट एवं स्टाफ की रिपोर्ट कैसे देखें?

सबसे पहले शाला दर्पण राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद “Citizen Window” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद रिपोर्ट सेक्शन के अंतर्गत आपको School, Student, Staff में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें। इस प्रकार आप स्कूल, स्टूडेंट एवं स्टाफ की रिपोर्ट देख सकते हो।

क्या इस पोर्टल के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री डाउनलोड की जा सकती है?

जी हाँ, शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अभ्यासार्थ प्रश्न बैंक, गत बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं, एवं बोर्ड कक्षाओं की तैयारी हेतु अध्ययन सामग्री डाउनलोड कर सकते हैं।

RSCERT के द्वारा तैयार किये गए NAS प्रश्न बैंक कैसे डाउनलोड करें?

शाला दर्पर्ण पोर्टल पर जाएँ और सिटीजन विंडो पर क्लिक करें। उसके बाद “Nas Question Bank” पर क्लिक करें इसके बाद आप NAS Question Bank Classes 3, 5 and 8 के लिए NAS प्रश्न बैंक कवर और NAS प्रश्न बैंक डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *