Saral Portal Haryana Login & Registration, saralharyana.gov.in Status Check

Saral Portal Haryana: Saral Haryana is an integrated portal through which the state citizens can apply online for government schemes at saralharyana.gov.in. Saral Portal registration & login complete information are available here. अन्त्योदय सरल पोर्टल, हरियाणा सरकार द्वारा लांच किया गया एक एकीकृत पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा राज्य के नागरिक राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ Saral Portal के माध्यम से उठा सकेंगे।

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको antyodaya saral portal haryana, पर उपलब्ध सरकारी विभाग एवं विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं saralharyana.gov.in login registration की जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए हरियाणा सरल पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें।

Saral Portal Haryana 2022- saralharyana.gov.in

Saral antyodaya portal haryana पर सभी सरकारी विभागों की 380 से अधिक सेवाओं को कवर किया गया है। (Saral antyodaya portal haryana has covered more than 380 services of all govt. departments.) राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं हेतु आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अब हरियाणा राज्य के लोग घर बैठे सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं, एवं सरकारी विभागों द्वारा योजनाओं के सम्बन्ध में जारी नवीनतम आदेशों को देख सकते हैं, एवं खोज कर सकते हैं।

Antyodaya Saral Haryana Portal 1

Ration Card Antyodaya Saral Portal Haryana (हरियाणा सरल पोर्टल)

अन्त्योदय सरल पोर्टल हरियाणा पर कृषि विभाग, श्रम विभाग, रोजगार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग, पुलिस आदि विभागों की सेवाएं उपलब्ध है। saral haryana gov in पोर्टल के जरिये राज्य के सभी लोग आय, जाति, निवास, विवाह, राशन कार्ड आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे पेंशन योजना, प्रसूति सहायता योजना, एवं राज्य में संचालित अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं (Government Schemes) के लिए ऑनलाइन आवेदन Haryana saral portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरल पोर्टल हरियाणा के माध्यम से किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको Saral Haryana portal login करना होगा।

About Antyodaya Saral Portal Haryana 2022

Portal Antyodaya Saral Portal
Launched By Government Of Haryana
Objective Provide Online Facility to the citizen
BenefitsAll Haryana govt schemes are available in one portal saral haryana gov in
Application Mode Online
Official Website https://saralharyana.gov.in/

Saral Portal Haryana Statistics

Districts22
Departments39
Total services542
Application received3,26,53,852
Application processed3,04,48,891
Processed within RTS2,55,76,644

Saral Portal Haryana का उद्देश्य

इस पोर्टल को लांच करने मुख्य उद्देश्य जनकेन्द्रित सेवाओं का कम्प्यूटरीकरण करना है। (The main objective of launching the Saral Haryana Portal is the computerization of government services.) saral haryana.gov.in पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ डिजिटली प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के जरिये सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी तथा लोगों को किसी भी प्रकार की योजना की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों का दौरा नहीं करना पड़ेगा। अधिक जानकारी के लिए राज्य के नागरिक अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर विजिट करें।

Related links-

Service Available on Saral Portal Haryana

राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजना और सेवाएं निम्न प्रकार है

  • निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
  • नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
  • आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
  • नए बिजली कनेक्शन
  • डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
  • साइकिल योजना (BOCW – Labour)
  • विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)

सरल पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची

  • हाउसिंग बोर्ड
  • बागवानी विभाग
  • स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • हरियाणा महिला विकास निगम
  • हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
  • अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
  • हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
  • वन विभाग हरियाणा
  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
  • खाद और आपूर्ति विभाग
  • मत्स्य विभाग
  • वित्त विभाग
  • रोजगार विभाग
  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • धर्मार्थ कार्य
  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  • पशुपालन और डेयरी
  • कृषि विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • एससी और बीसी का कल्याण
  • शहरी स्थानीय निकाय
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • पर्यटन विभाग
  • खेल और युवा मामले
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
  • ग्रामीण विकास
  • राजस्व विभाग
  • उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • अक्षय ऊर्जा विभाग
  • जनसंपर्क विभाग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
  • मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
  • पुलिस विभाग
  • श्रम विभाग
  • उद्योग और वाणिज्य विभाग

सरल पोर्टल हरियाणा के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
  • saralharyana online portal पर 380 से अधिक सरकार-से-नागरिक (G2C) सरकारी योजनायें एवं सेवाएं उपलब्ध है।
  • इस ऑनलाइन सरल पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
  • Saral Haryana Online Poral के लांच होने से सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं भ्रष्टाचार में कमी होगी।

Saral Portal Haryana Registration 2022 कैसे करें?

राज्य के नागरिक जो आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको saral haryana portal की ऑफिसियल वेबसाइट (saralharyana.gov.in) पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “New user ? Register here” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
saral haryana portal citizen registration
  • इस फॉर्म में आपको Full Name, Email Id, Mobile No., Password, एवं State का चयन करना होगा।
  • सभी विवरणों का चयन करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Saral Haryana Login कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको “Sign In Here” का ऑप्शन दिखाई देगा।
saral haryana login
  • यहाँ पर आपको Login ID, Password, एवं Captcha Code दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

Saral Portal Haryana Track Application Status (आवेदन स्टेटस देखें)

saral haryana status: यदि आपने सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Saral Haryana Portal की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको “Track Application Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
status saral haryana portal
  • इस पेज में आपको डिपार्टमेंट एवं सर्विस का चयन करना होगा।
  • उसके बाद एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करके “Check Status” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Track Application Status Through SMS (एप्लीकेशन फॉर्म स्थिति जाने)

आप मोबाइल फ़ोन से एस.एम.एस. भेजकर की आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं. एस.एम.एस. के माध्यम से आवेदन की स्थिति ट्रैक करने के लिए निचे दिए गए फॉर्मेट में एस.एम.एस. टाइप करे:-

Type SARAL and send to 7738299899 to track your application from your registered mobile number
Type SARAL and send to 7738299899 to track your application/ticket from any mobile number

Saral Portal Haryana Track Ticket Online (ऑनलाइन टिकट ट्रैक कैसे करें)

  • सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Ticket Online” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
track ticket online
  • इस पेज में आपको टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड दर्ज करके “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार से आप ऑनलाइन टिकट ट्रैक कर सकते है.

Scheme/Services list देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Scheme/Services list” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप स्कीम/सर्विस लिस्ट देख सकते हैं।

स्कीम्स तथा सर्विस से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Search Schemes/Services” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
search schemes
  • इस पेज में आपको कीवर्ड, डिपार्टमेंट तथा स्कीम/सर्विस एंटर करना होगा।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Important Links

Saral Portal Haryana Official WebsiteClick Here
Citizen RegistrationClick Here
Track Application Status OnlineClick Here
Track Ticket OnlineClick Here
Search Schemes and ListClick Here
PBGRC HomeClick Here

Saral Haryana Portal Helpline Number

FAQs (Frequently Asked Questions)

Saral Haryana Portal क्या है?

यह एक ऑनलाइन एवं एकीकृत पोर्टल है, इस पोर्टल पर राज्य की सभी सरकारी विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी उपलब्ध है।

सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ है।

Antyodaya Saral Haryana portal helpline number क्या है?

पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-2000-023 पर संपर्क करें।

आवेदन की स्थिति ट्रैक कैसे करें?

सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट saralharyana.gov.in पर विजिट करके आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

पोर्टल पर सेवाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है?

जी हाँ, पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है।

Saral Haryana पोर्टल से किसी भी योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन होना होगा। उसके बाद Apply for services के विकल्प का चयन करना होगा। अब आप जिस विभाग की सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *