RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022, Apply Online For 9760 Senior Teacher Grade 2nd Posts

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022: सीनियर टीचर के 9760 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू. भर्ती से जुडी समस्त जानकारी इस लेख के माध्यम से प्राप्त करें. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा सीनियर टीचर ग्रेड II के 9760 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गए है. आयोग द्वारा RPSC Senior Teacher Recruitment Notification 2022 05 अप्रैल 2022 को प्रकाशित किया गया था.

वह सभी उम्मीदवार जो सीनियर टीचर ग्रेड 2nd के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह भर्ती से जुडी समस्त जानकारी को प्राप्त करने के लिए एक बार RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment Notification 2022 को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें. इस लेख में दी गयी लिंक पर क्लिक करके आप सीधे नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. एवं भर्ती से जुड़े समस्त विवरणों को प्राप्त कर सकते हो.

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) द्वारा 9760 सीनियर शिक्षक के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल 2022 को शुरू की जायेगी एवं आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2022 निर्धारित की गयी है. उम्मीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RPSC Sr Teacher Grade II Recruitment 2022 Apply Online, Eligibility Criteria, Application Fee एवं अन्य जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहें हैं. इसलिए RPSC Sr Teacher Grade 2 से सम्बंधित सभी आवश्यक विवरणों को प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022 Overview

Exam Conducting AuthorityRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameSenior Teacher Grade 2
Exam NameRPSC Sr Teacher Grade 2 Exam
Total Vacancies9760
Application Begins11 April 2022
Last Date of Application Submission10 May 2022
Application ModeOnline
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment 2022 Vacancy Details

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सीनियर टीचर ग्रेड 2 के 9760 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. विषयवार वार पदों का विवरण निम्नप्रकार है:-

English1668
Hindi1298
Mathematics1613
Sanskrit1800
Science1565
Social Science1640
Punjabi70
Urdu106

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022 : Important Dates

RPSC Senior Teacher Grade 2 Application Begin11 April 2022
RPSC Senior Teacher Recruitment 2022 Last Date10 May 2022
Last Date of Fee Submission10 May 2022
RPSC Senior Teacher Grade 2 Admit CardNotified Soon
RPSC Senior Teacher Grade 2 Exam DateNotified Soon

RPSC Senior Teacher Grade-II Recruitment 2022 : Eligibility Criteria

Age Limit (आयु सीमा)

आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

Education Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन होना चाहिए. शेक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी के लिए RPSC Senior Teacher Grade-II Vacancy Notification 2022 को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें.

RPSC Senior Teacher Grade-II Recruitment 2022 : Application Fee

  • Gen/OBC/BC of Creamy Layer – ₹350/-
  • Non-Creamy OBC/ MBC and EWS – ₹250/-
  • SC/ ST – ₹150/-

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022 Apply Online

वह सभी उम्मीदवार जो Rajasthan Senior Teacher Bharti (Grade 2 Vacancies) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Apply Online” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन होना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद “Recruitment” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन RPSC Senior Teacher Grade II Application Form खुलेगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें.
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • अब आपको बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

RPSC Senior Teacher Grade II Recruitment 2022 : Important Links

Official WebsiteClick Here
RPSC Senior Teacher Grade 2 Recruitment Notification 2022Click Here
Apply OnlineClick Here
PBGRC HomepageClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *