Rajiv Gandhi Career Portal Rajasthan Registration / Login 2022 – rajcareerportal.com

Rajiv Gandhi Career Portal 2022: राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ (Unisef) के सहयोग से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को करियर, प्रवेश परीक्षा, कॉलेज, छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता, एवं रोजगार से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल का नाम “राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल” है। इस पोर्टल को राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा 6 फरवरी 2019 को लांच किया गया है। इस पोर्टल के जरिये विद्यार्थी करियर से सम्बंधित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस लेख में हम राजीव गाँधी करियर पोर्टल 2022 के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इस लेख को पढ़कर आप जानेंगे Rajiv Gandhi Career Portal क्या है? राज करियर पोर्टल रजिस्ट्रेशन लॉगिन प्रक्रिया क्या है? छात्र यूनिक आई. डी., शालादर्पण आईडी, कैसे प्राप्त करें इत्यादि। इसलिए Raj Career Portal से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Rajiv Gandhi Career Portal 2022 – rajcareerportal.com

Rajiv Gandhi Career Portal देश का पहला करियर गाइडेंस पोर्टल है, जिसे राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को बेहतर करियर के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। Raj Career Portal पर 200 से अधिक व्यावसायिक शिक्षा और 237 से अधिक प्रोफेशनल करियर के बारे जानकारी प्रदान की जायेगी। छात्र इस पोर्टल के माध्यम रोजगार क्षेत्रों, कॉलेज, स्कालरशिप, प्रवेश परीक्षा, प्रतियोगिता परीक्षाएं, और 2 लाख से अधिक शैक्षणिक कोर्स के बारे में बारे में जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को इस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। लॉगिन होने के लिए छात्रों को यूनिक आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता होगी। यूनिक आईडी प्राप्त करने के लिए छात्र स्कूल संपर्क करें।

Rajiv Gandhi Career Portal

राजीव गाँधी करियर पोर्टल 2022 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें करियर, कॉलेज, छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी देकर छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करना है। राजीव गाँधी करियर पोर्टल के माध्यम से आप लगभग 2 लाख तक के शैक्षणिक कोर्स और साथ ही आप लगभग 900 से अधिक छात्रवृतियों से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Details Of Rajiv Gandhi Career Portal

पोर्टल का नाम राजीव गाँधी करियर पोर्टल
किसके द्वारा लांच किया गया शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा
विभाग राजस्थान शिक्षा विभाग
पोर्टल कब लांच किया गया 6 फरवरी 2019
सहयोग यूनिसेफ /UNICEF
उद्देश्य छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना
लाभार्थी राजस्थान राज्य के छात्र एवं छात्राएं
ऑफिसियल वेबसाइट https://rajcareerportal.com/

Rajiv Gandhi Career Guidance Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजीव गाँधी करियर पोर्टल को राजस्थान सरकार ने यूनिसेफ (Unisef) के सहयोग से शुरू किया है।
  • इस पोर्टल को राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा 6 फरवरी 2019 को लांच किया गया है।
  • कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र इस पोर्टल के माध्यम करियर, छात्रवृत्ति, वोकेशनल कोर्सेज, प्रतियोगी परिशाओं आदि के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्र 200 से अधिक व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education Courses), 237 से अधिक पेशेवर करियर (Professional career) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके अलावा 460 से अधिक रोजगार क्षेत्रों, 6400 से अधिक कॉलेजों, 930 से अधिक छात्रवृत्ति, 955 से अधिक प्रवेश परीक्षा, और 2 लाख से भी अधिक शैक्षणिक कोर्सेस के बारे में भी जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल पर संबंधित जानकारी

  • करियर संबंधित जानकारी
  • प्रवेश परीक्षा संबंधित जानकारी
  • कॉलेज संबंधित जानकारी
  • छात्रवृति के बारे में जानकारी
  • प्रतियोगिता परीक्षा से जुडी जानकारी
  • फिलोशपी से जुडी जानकारियां

करियर संबंधित जानकारी (Career Information)

छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से करियर सम्बंधित जानकारी प्रदान की जायेगी। छात्र इस पोर्टल के जरिये निम्नलिखित पेशेवर कोर्सेज (Professional Careers) के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • अलाइड मेडिकल साइंसेज
  • आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
  • इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी
  • इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटर साइंस
  • एनिमेशन ग्राफिक्स एंड विजुअल कम्युनिकेशन
  • सेल्स एंड मार्केटिंग और ह्यूमैनिटीज लिबरल
  • गवर्नमेंट एंड डिफेंस सर्विसेज
  • जर्नलिज्म,
  • कला प्रदर्शन
  • बिजनेस मैनेजमेंट
  • विज्ञान और गणित
  • एग्रीकल्चर एंड फूड साइंसेज,
  • शिक्षा और शिक्षण
  • स्वास्थ्य और कल्याण
  • मास कम्युनिकेशन
  • हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट सर्विस,
  • आर्ट एंड डिजाइन
  • आर्टस एंड सोशल साइंस
  • कानूनी सेवा
  • मेडिकल साइंसेज
  • फाइनेंस एंड बैंकिंग

व्यावसायिक करियर (Vocational Careers)

राज करियर पोर्टल के माध्यम से आप निम्नलिखित व्यवसायिक करियर के बारे में जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हो:-

  • अभियांत्रिकी आईटी/ आईटीईएस,
  • अतिथि एवं पर्यटन
  • जेम एंड ज्वैलरी निर्माण
  • एनिमेशन और ग्राफिक्स
  • खरीद और बिक्री
  • चमड़ा और परिधान
  • इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर
  • अभियांत्रिकी आईटी/ आईटीईएस,
  • अतिथि एवं पर्यटन
  • जेम एंड ज्वैलरी निर्माण
  • एनिमेशन और ग्राफिक्स
  • इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर
  • खरीद और बिक्री
  • चमड़ा और परिधान
  • कृषि और खाद्य
  • बैंकिंग वित्तीय सेवा और बीमा
  • वस्त्र और हथकरघा
  • रक्षा और सुरक्षा
  • मीडिया और मनोरंजन
  • व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता
  • शिक्षा और शिक्षण (व्यवसायिक),
  • सौंदर्य और कल्याण
  • स्पोर्ट्स एंड फिटनेस और स्वास्थ्य देखभाल
  • बैंकिंग वित्तीय सेवा और बीमा
  • मीडिया और मनोरंजन
  • रक्षा और सुरक्षा
  • सौंदर्य और कल्याण
  • व्यवसाय प्रबंधन और उद्यमिता
  • शिक्षा और शिक्षण (व्यवसायिक),
  • वस्त्र और हथकरघा
  • स्पोर्ट्स एंड फिटनेस और स्वास्थ्य देखभाल

कॉलेज संबंधित जानकारी (College Information)

छात्र राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर 10वीं या 12वीं के बाद कहाँ से और किस क्षेत्र में पढ़ाई करना चाहते है, इससे सम्बंधित मार्गदर्शन भी आप इस पोर्टल के जरिये प्राप्त कर सकते हैं। छात्र विभिन्न देशों जैसे: यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, सऊदी अरब, न्यूज़ीलैण्ड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, चीन एवं अन्य देशों में अपनी रूचि के अनुसार 3-4 साल का कोर्स, डिप्लोमा, रोज़गार देने वाले कोर्स का चयन कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए आप अपनी हिंदी, तमिल, तेलगु, अंग्रेजी किसी भी भाषा में कर सकते हैं। बाद में आप किसी अन्य भाषा का चयन भी कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा सम्बन्धी जानकारी (Entrance Exams Related Information)

छात्र राजीव गाँधी गाइडेंस पोर्टल पर प्रवेश परीक्षाओं जैसे Banking & Finance, BBA, MBA, GATE, BCA, B.Tech, M.Tech, IGNOU Diploma Courses, IIM Rohtak आदि के प्रवेश परीक्षा सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आपको प्रवेश परीक्षा की सामान्य इनफार्मेशन, पात्रता, परीक्षा का पैटर्न, पात्रता, उपलब्ध सीट, आवेदन फीस, आवेदन प्रक्रिया, एग्जाम सेंटर्स, और महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में कारी मिल जायेगी।

छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता और फेलोशिप सम्बन्धी जानकारी (Scholarship, competition and fellowship information)

इसके आलावा छात्र इस राजीव गाँधी करियर पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति, प्रतियोगिता, एवं फेल्लोशिप से सम्बन्धित जानकारी पात्रता, एप्लीकेशन फीस, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, एवं महत्वपूर्ण दिनांकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

राज करियर पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, केवल पोर्टल पर लॉग इन होने का विकल्प उपलब्ध है। लॉग इन होने के बाद ही छात्र पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। पोर्टल पर लॉग इन होने के लिए छात्रों को छात्र यूनिक आईडी की आवश्यकता होती है। यूनिक आईडी शालादर्पण कोड एवं स्कूल रजिस्टर नंबर मिलकर विद्यार्थी की यूनिक आईडी होती है। यूनिक आईडी के लिए छात्र अपने विद्यालय में शिक्षक अथवा संस्था प्रधान से संपर्क करें।

यूनिक आई. डी. और पासवर्ड कैसे प्राप्त करें?

छात्रों को यूनिक आईडी प्राप्त करने के लिए शिक्षक अथवा संस्था प्रधान से संपर्क करना होगा। विद्यार्थी यूनिक आईडी शालादर्पण एआईडी और स्कूल रजिस्टर नंबर से मिलकर बना होता है। उदाहरण के लिए आपकी शालादर्पण आईडी 123456 है, और स्टूडेंट रजिस्टर नंबर 789 है, तो विद्यार्थी की यूनिक आईडी 123456789 होगी। इस आदि की सहायता से आप राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं। पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए पासवर्ड 123456 बाय डिफ़ॉल्ट सेट किया हुआ है। इसे आप बदल भी सकते हैं।

राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

Rajiv Gandhi Career Portal Login: छात्र राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर लॉगिन करके करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, वोकेशनल कोर्सेस और छात्रवृति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको विद्यालय की शालादर्पण आईडी नहीं पता है तो आप अपने शिक्षक या संस्था प्रधान से संपर्क करें। Rajiv Gandhi Career Portal Par Login Kaise Kare इसकी जानकारी हमने निचे प्रदान की है।

  • सर्वप्रथम आपको राजीव गाँधी करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट rajcareerportal.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा।
rajiv gandhi career portal login
  • यहाँ पर आपको छात्र यूनिक आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके “login” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

Rajiv Gandhi Career Portal App डाउनलोड कैसे करें?

राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गाँधी करियर पोर्टल के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। छात्र इस एप के जरिये करियर से सम्बंधित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। Rajasthan Career App डाउनलोड करने के लिए यहाँ हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहें हैं, इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Rajasthan Career Portal Mobile Application को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है।
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन के बाद आपको सर्च बॉक्स में “Rajasthan Career App” टाइप करके सर्च करना है।
  • अब आपको निचे दिखाए गए चित्र के अनुसार एक एप दिखाई देगा।
rajasthan creer app
  • अब मोबाइल में एप को इनस्टॉल करने के लिए आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद मोबाइल एप्लीकेशन आपकी डिवाइस में इनस्टॉल हो जाएगा।
  • अब आप यूज़र आईडी और पासवर्ड द्वारा एप पर लॉगिन हो जाएँ।
  • उसके बाद आप करियर, प्रवेश परीक्षा, कॉलेज, छात्रवृत्ति आदि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Important Links

Rajiv Gandhi Career Portal LoginClick Here
Rajasthan Career AppClick Here
PBGRCHome Page

FAQs (Frequently Asked Questions)

Rajiv Gandhi Career Portal क्या है?

राजीव गाँधी करियर पोर्टल एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है, जो कक्षा 9वीं से 12वीं तक छात्र एवं छात्रों को करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, एवं छात्रवृत्ति से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।

Rajiv Gandhi Career Portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राजीव गाँधी करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://rajcareerportal.com/ है।

राज करियर पोर्टल को कब व किसके द्वारा लांच किया गया?

Raj Career Portal को शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा 6 फरवरी 2019 को लांच किया गया।

राजीव गाँधी करियर गाइडेंस पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?

इस पोर्टल के जरिये करियर, कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा, छात्रवृत्ति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

राजीव गाँधी करियर पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?

राज करियर पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद उपयोगकर्ता का नाम, और पासवर्ड दर्ज करके “लॉगिन” बटन पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं।

यूनिक आईडी क्या है?

यूनिक आईडी शाला दर्पण कोड और विद्यार्थी के स्कूल रजिस्टर मिलकर बनता है। यूनिक आईडी का इस्तेमाल Raj Career Portal पर लॉगिन होने के लिए किया जाता है।

छात्र यूनिक आईडी कहाँ से प्राप्त करें?

छात्र स्कूल में शिक्षक, संस्था प्रधान अथवा प्रिंसिपल से संपर्क करके यूनिक आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

राजीव गाँधी पोर्टल किसके सहयोग से शुरू किया गया है?

यह पोर्टल यूनिसेफ (Unisef) के सहयोग से शुरू किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *