Rajasthan SSO ID Registration 2022, RajSSO Login @sso.rajasthan.gov.in

Rajasthan SSO ID Registration @sso.rajasthan.gov.in SSO Login, apply for rajasthan government schemes, check status, and beneficiary list 2022. Rajasthan SSO Portal is a handy portal for the resident of Rajasthan. Through raj sso portal, you can apply in any government scheme by creating RajSSO ID. Today in this article, we share the registration and login process on Rajasthan Single Sign On (SSO) Portal. To grab every detail like applying for a government scheme, which documents are required to register on Rajasthan SSO ID, etc., read this article until the end.

राजस्थान एसएसओ पोर्टल राजस्थान के निवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पोर्टल है. इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान राज्य में संचालित सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इस लेख में हम आपको SSO ID Rajasthan Registration एवं Login सम्बन्धी जानकारी प्रदान करेंगे. इसलिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़े. Rajasthan SSO Portal पर 231 G2G App एवं 148 G2C/ G2B APPS मौजूद हैं. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक के नागरिक बिजली, पानी, मोबाइल, लैंडलाइन आदि का बिल ऑनलाइन भर सकते हैं.

Rajasthan SSO ID Registration 2022 @sso.rajasthan.gov.in (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

राजस्थान एसएसओ पोर्टल (Rajasthan SSO Portal) राजस्थान के निवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पोर्टल है। राजस्थान में संचालित पेंशन योजनाओं, श्रमिक योजनाओं, एवं अन्य सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। किसी भी योजना या सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास SSO ID होना आवश्यक है। Rajasthan SSO Portal से सरकारी नौकरियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

rajasthan sso id registration

Rajasthan SSO ID का उद्देश्य

राजस्थान एसएसओ ऑनलाइन पोर्टल को लांच करने मुख्य का उद्देश्य राजस्थान की सभी सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी एक पोर्टल पर उपलब्ध कराना है एवं RajSSO ID की मदद से सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन को सुगम बनाना है. इससे राज्य के नागरिक बिना सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटे राजस्थान में संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, आदि में ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी, एवं सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

About – Rajasthan SSO Portal 2022 Registration & Login Details

पोर्टल का नाम राजस्थान एसएसओ पोर्टल
किसके द्वारा लांच किया गया राजस्थान सरकार
उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in

राजस्थान एस एस ओ आईडी के लाभ (SSO ID Benefits)

  • इस आईडी का उपयोग करके सरकारी योजनाओं, एवं नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।
  • एस एस ओ आईडी के जरिये बिजली/पानी/टेलीफ़ोन आदि बिलों का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • SSO ID के रजिस्ट्रेशन के बाद आप कई सरकारी विभाग जैसे ई मंडी ,सूचना का अधिकार में भी पंजीकरण कर सकते है |
  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल के जरिये छात्रवृत्ति, आधार कार्ड, व्यापार आदि के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

राजस्थान एसएसओ आईडी पर उपलब्ध मुख्य सेवाओं की सूची (Services List)

  • शस्त्र लाइसेंस के लिए एसएसओ आईडी
  • कारीगर पंजीकरण
  • उपस्थिति MIS
  • बैंक पत्राचार
  • भामाशाह
  • ई-सखी
  • ई-Tulaman
  • जीएसपी कंसल्टेंसी, जीएसटी होम पोर्टल
  • ई-लाइब्रेरी, ई-मित्रा और ई-मित्रा रिपोर्ट
  • BPAS (UDH)
  • BRSY, BSBY
  • ईबेबाजार, ई-देवस्थान, ईएचआर, ईआईडी
  • ई-लर्निंग, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट
  • व्यवसाय पंजीकरण
  • परिवर्तन के लिए चुनौती,
  • CHMS
  • DCEAPP
  • बालक
  • उच्च तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा (HTE)
  • IFMS-RajSSP
  • एकीकृत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (IHMS)
  • मैं शुरू करता हूँ
  • आईटीआई एपीपी
  • नौकरी मेला
  • श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (एलडीएमएस)
  • स्थानीय स्व सरकार (एलएसजी)

RajSSO ID रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Jan Aadhaar Card
  • Bhamashah Identity Card
  • Facebook Account Details
  • Google Account Information
  • Business Registration Number

Rajasthan SSO ID Registration 2022 (पंजीयन कैसे करें)

यदि आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर SSO ID बनाना चाहते हैं, तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Rajasthan SSO Portal @sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
sso id registration
  • उसके बाद होम पेज पर आपको “Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Citizen” पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको जन आधार, भामाशाह, फेसबुक, गूगल में से किसी एक चयन करना होगा.
  • जन आधार पर क्लिक करने के बाद आपको जनाधार नंबर दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद Rajasthan SSO ID Registration Form खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Update” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा.

Rajasthan SSO ID Login (लोगिन कैसे करें)

राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए लिए आपको SSO ID की सहायता से पोर्टल पर लॉगिन होना होगा. Rajasthan SSO ID Login होने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम राजस्थान एसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Login” बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
  • यहाँ पर आपको SSO ID, User Name, एवं Password डालकर “Login” बटन पर क्लिक करना है.
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आप राजस्थान में चल रही सरकारी योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे.

How To Get SSO Forgotten ID Digital Identity (Reset User ID)

यदि आप SSO ID भूल गए हैं तो आप निचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करके राजस्थान एसएसओ आईडी पुनः प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्नप्रकार हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “I Forgot my Digital Identity (SSOID). Click Here” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
forgot password
  • इस पेज में आपको Citizen, Udhyog, Govt Employee में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा है।
  • यदि आप नागरिक है तो “Citizen”, उद्योग/व्यवसाय के लिए “Udhyog” एवं सरकारी कर्मचारी “Govt Employee” के विकल्प का चयन करें।
  • नागरिक अपनी भूली हुई SSOID जनआधार, भामाशाह, आधार, फेसबुक, गूगल, ट्विटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
  • उद्योग अपनी भूली हुई एसएसओ आईडी को पुनः प्राप्त करने के लिए Udyog Aadhaar, BRN का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सरकारी कर्मचारी के लिए भूली हुई एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए SIPF Number होना जरुरी है।

Get Forgot Raj SSOID Via SMS

इसके अलावा आप Forgot SSOID SMS के माध्यम भी प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको निचे दिए गए प्रारूप में सन्देश टाइप करके एसएमएस भेजना होगा।

  • To recover the SSOID, you can send a SMS to 9223166166.
  • i.e. type RJ SSO and send it to 9223166166 from your registered mobile.
  • Note: To use this service, it is important that you should have logged-in to SSO portal at least once w.e.f. 07/09/2018 onwards.

How To Get Forgotten Raj SSO Password (Reset Password)

यदि आप राजस्थान एसएसओ पोर्टल में लॉगिन होने के लिए अपना पासवर्ड भूल गए हो, तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना Raj SSOID Password रिसेट कर सकते हो:-

  • सर्वप्रथम आपको Rajasthan Single Sign On की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “I Forgot my Password. Click Here” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
forgot password
  • इस पेज में आपको “Digital Identity (SSOID) or Email” दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद Mobile, Email (Personal), Aadhaar ID/ VID में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब चयन किये गए विकल्प के अनुसार विवरण एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आप अपना नया पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं।

How to get password via SMS

आप एसएमएस के माध्यम से भी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रारूप के अनुसार सन्देश टाइप करके भेजना होगा।

  • To recover/ reset the password, you can send a SMS to 9223166166.
  • i.e. type RJ SSO PASSWORD and send it to 9223166166 from your registered mobile.
  • Note: To use this service, it is important that you should have logged-in to SSO portal at least once w.e.f. 07/09/2018 onwards.

Rajasthan SSO App Download

  • राजस्थान एसएसओ एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में जाएँ.
  • अब सर्च बॉक्स में Rajasthan SSO लिखकर सर्च करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर राजस्थान एसएसओ एप प्रदर्शित होगा.
  • अब आपको इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड करना है.
  • इस प्रकार आप Rajasthan SSO App Download कर सकते हैं.
Official WebsiteClick Here
PBRRC HomeClick Here
Rajasthan SSO Mobile AppDownload Here
Recover Raj SSOIDClick Here
Forgot Raj SSO PasswordClick Here

RajSSO Helpdesk Information

FAQs (Frequently Asked Questions)

Rajasthan SSOID क्या है?

यह एक डिजिटल आईडी है, जिसके माध्यम से राजस्थान राज्य के लोग सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं पानी/इलेक्ट्रिसिटी आदि का बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

SSOID बनाने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राज्य के नागरिक sso.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से SSOID बना सकते हैं।

Rajasthan SSOID Registration कैसे करें?

सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद “Registration” विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद उपस्थित विकल्पों का चयन करके आवश्यक विवरण दर्ज करें। विस्तारपूर्वक रजिस्ट्रेशन की जानकारी लेख में ऊपर प्रदान की गयी है।

राजस्थान एसएसओ पोर्टल से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर एवं ईमेल आईडी क्या है?

पोर्टल से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर (0141) 5153-222 / 5123-717 एवं ई-मेल आईडी- [email protected] है।

क्या राजस्थान एसएसओ पोर्टल के माध्यम बिजली एवं पानी के बिल का भुगतान किया जा सकता है?

जी हाँ, इस पोर्टल के माध्यम पानी एवं बिजली दोनों के बिलों का भुगतान किया जा सकता हैं।

यदि Raj SSOID और Password भूल जाएँ तो क्या करें?

यदि Raj SSOID और Password भूल गए हैं, तो पुनः रिसेट/रिकवर कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया आपको इस लेख में मिल जायेगी।

Updated: April 7, 2022 — 7:30 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *