MP Education Portal 2.0: educationportal.mp.gov.in login, Student Mapping, eKYC, Pay Slip

MP Education Portal 2.0: स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन (School Education Department, Government of Madhya Pradesh) द्वारा शिक्षा एवं शिक्षण से जुडी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए MP Online Education Portal को लांच किया है। यह एक एकीकृत पोर्टल है, जिसके माध्यम से छात्र विध्यालय, छात्रावास, संस्थान / ग्रंथालय, छात्रवृत्ति योजनाओं, शैक्षणिक गतिविधिया आदि के बारे में जानकारी प्राप्त सकते हैं। दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको MP District Education Portal द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं पोर्टल से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए एमपी एजुकेशन पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

MP Education Portal 2.0 – educationportal.mp.gov.in

मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से शिक्षक पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं, ऑनलाइन ट्रान्सफर आर्डर चेक कर सकते हैं, एवं ट्रान्सफर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवीनतम आदेशों को देख सकते हैं। इसके अलावा शिक्षक इस पोर्टल के माध्यम eKYC कर सकते हैं, mp education portal student mapping कर सकते हैं। इसके आलावा पोर्टल पर कई प्रकार की अन्य सुविधाएं एवं सेवाएं मौजूद हैं। पोर्टल से ज्यादा जानकारी के लिए लेख पर अंत तक बने रहें।

MP Education Portal

मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल का उद्देश्य

मध्य प्रदेश, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा MP Education Portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य ऑफिस, विद्यालय, छात्रावास, संस्थान, ग्रंथालय, विद्यार्थी नामांकन एवं ठहराव, Incentives and Assistance, शैक्षणिक गतिविधिया, मानव संसाधन प्रबंधन, वित्तीय / बजट Finance / Budget अदि के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजनाओं, विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावास आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, एवं शिक्षक ऑनलाइन ट्रान्सफर आर्डर, ट्रान्सफर के ऑनलाइन आवेदन, पे स्लिप, डेली आर्डर, अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं।

Details Of MP Education Portal 2.0

पोर्टल का नाम MP Education Portal
राज्य मध्य प्रदेश
सम्बंधित विभाग स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश
उद्देश्य शिक्षा एवं योजनाओं से जुडी जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के विद्यार्थी एवं शिक्षक
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.educationportal.mp.gov.in/

MP Education Portal 2.0 के लाभ अन विशेषताएं

  • मध्य प्रदेश एजुकेशन पोर्टल को मध्य प्रदेश शाशन के शिक्षा स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department, Government of Madhya Pradesh) द्वारा लांच किया गया है।
  • इस पोर्टल पर छात्रों एवं शिक्षकों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • इस पोर्टल के जरिये छात्र छात्रवृत्ति योजनाओं, छात्रावास, विद्यालय आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • शिक्षक MP Education Portal 2.0 के जरिये ट्रान्सफर आर्डर, पे स्लिप, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा जारी नवीनतम आदेशों को देख सकते हैं।
  • इस पोर्टल को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेण्टर (NIC) द्वारा विकसित, होस्ट एवं डिजाईन किया गया है।

MP Education Portal 2.0 पर उपलब्ध विकल्प

  • हमारा घर हमारा विद्यालय
  • m-Shiksha Mitra
  • MP State RTE
  • शाला दर्पण पोर्टल
  • मध्यप्रदेश निजी विद्यालय विनियमन क्रियान्वयन प्रणाली
  • CM Rise, Digital Teacher Training
  • परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली
  • शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
  • समेकित छात्रवृत्ति योजना प्रबंधन प्रणाली
  • हाज़िरी , मोबाइल अप्प आधारित प्रणाली
  • शैक्षणिक गतिविधि प्रगति
  • प्रतिभा पर्व प्रबंधन प्रणाली

MP Education Portal 2.0 पर उपलब्ध सुविधायें

Offices

  • विभागीय संरचना एवं विभागीय संगठन
  • स्कूल शिक्षा विभाग के दायित्व
  • विभाग द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे अधिनियम एवं नियम
  • विभाग / मण्डल / राज्य स्तरीय कार्यालय
  • सम्भागीय कार्यालय
  • जिला स्तरीय कार्यालय- जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (DEO) जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय
  • ब्लॉक स्तरीय कार्यालय – ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय / ब्लॉक परियोजना अधिकारी कार्यालय
  • जनशिक्षा केंद्र प्रबंधन प्रणाली New
  • संकुल कार्यालय

विध्यालय

  • शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
  • Girls Hostel (बालिका छात्रावास)
  • कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय
  • School Directory Management System
  • एक परिसर एक शाला – विध्यालय
  • माँडल स्कूल
  • जिला स्कूल District Excellence Schools
  • उच्च माध्यमिक स्कूल (HSS)
  • हाई स्कूल (HS)
  • शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविध्यालय, शिवपुरी,
  • शासकीय आवासीय (खेलकूद) विध्यालय, सीहोर,

Hostels / छात्रावास

  • हॉस्टल प्रबंधन प्रणाली
  • Girls Hostel (बालिका छात्रावास)
  • कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय
  • दिव्यांग छात्रावास

Institutes / (संस्थान) / ग्रंथालय

  • Institutes / (संस्थान)
  • जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (DIET) / जिला संसाधन केंद्र (DRC)
  • केन्द्रीय पुस्तकालय

Enrollment & Retention / विध्यार्थी नामांकन व ठहराव

  • शाला प्रवेश गृह संपर्क अभियान
  • नव प्रवेश प्रबंधन प्रणाली
  • Integrated State School Enrollment Register Management System
  • Student Transition Management System
  • Online Student School Transfer Certificate Management System [TCMS]

Incentives and Assistance

  • समेकित छात्रवृत्ति योजना प्रबंधन प्रणाली
  • विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN): चिंहांकन, सहायता, ट्रैकिंग प्रबंधन
  • नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली
  • दिव्यांग छात्रावास की स्थापना एवं संचालन
  • सैनिक स्कूल की स्थापना एवं संचालन
  • नि:शुल्क गणवेश वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली
  • नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना प्रबंधन प्रणाली
  • प्रतिभाशाली विध्यार्थी प्रोत्साहन योजना प्रबंधन प्रणाली
  • सुपर 100 योजना

Academics / शैक्षणिक गतिविधिया

  • शैक्षणिक गतिविधि प्रगति
  • हाज़िरी , मोबाइल अप्प आधारित प्रणाली
  • दक्षता उन्नयन कार्यक्रम प्रबंधन प्रणाली
  • प्रतिभा पर्व कार्यक्रम प्रबंधन प्रणाली
  • परीक्षा परिणाम प्रबंधन प्रणाली
  • ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रबंधन प्रणाली
  • ज्ञान पिटारा

मानव संसाधन प्रबंधन Human Resources Management

  • Online Payroll System 2.0
  • शाला प्रभारी प्रबंधन प्रणाली
  • e-Order Management System
  • Employee eKYC Management System
  • Online Teacher Transfer Management System
  • Online Deputation Order Generation & Management System
  • Online Relieving & Joining Management System
  • Teachers Appointment Management System [TAMS]
  • संविलियन आदेश
  • Surplus Teacher Management System
  • परिवेदना निवारण प्रबंधन प्रणाली
  • अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करे New

वित्तीय / बजट Finance / Budget

  • फ़ाइनेंस / ई-भुगतान प्रणाली

MP Education Portal Login कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको MP Education Portal 2.0 की ऑफिसियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
mp education portal login
  • इस पेज में आपको यूज़र आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप educationportal.mp.gov.in login कर सकते हैं।

MP Education Portal Pay Slip डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Madhya Pradesh State Education Portal 2.0 की ऑफिसियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “मानव संसाधन प्रबंधन Human Resources Management” सेक्शन के अंतर्गत “Online Payroll System 2.0” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको यूज़र आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन होना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपको “Annual Pay Slip” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल जाएगा।
MP Education Portal Pay Slip
  • इस पेज में सबसे पहले आपको अपनी यूनिक आईडी दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको किस महीने से लेकर किस महीने तक पे स्लिप चाहिए उसका चयन करें।
  • अब आप जिस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Pay Slip डाउनलोड हो जायेगी।
  • उसके बाद MP Education Portal Pay Slip डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Education Portal Teacher Unique ID जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको mp district education portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Service” सेक्शन के अंतर्गत “Know Your Unique ID” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
mp education Portal unique ID
  • इस पेज में आपको शिक्षक का नाम दर्ज करके एवं जिले का चयन करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

MP Education Portal Transfer Order देखने की प्रक्रिया

ट्रांसफर आर्डर चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको MP Online Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “मानव संसाधन प्रबंधन Human Resources Management” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Online Teacher Transfer Management System” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
transfer order
  • इस पेज में आप ट्रांसफर ऑर्डर्स देख सकते हैं।

MP Education Portal Sahayak Adhyapak Transfer List देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP Education Online Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “मानव संसाधन प्रबंधन Human Resources Management” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Online Teacher Transfer Management System” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “View/Search All” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Sahayak Adhyapak Transfer List
  • इस पेज में आपको सबसे पहले किस दिनांक से किस दिनांक तक की ट्रांसफर लिस्ट चाहिए उसका चयन करें।
  • उसके बाद आपको सभी विवरणों का चयन करके एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Sahayak Adhyapak Transfer List आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

MP Education Portal Daily Order चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
daily orders
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “एजुकेशन पोर्टल” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको सबसे ऊपर दांयी और “Main Menu” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
mp education portal daily order
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको “Orders” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा।
mp education portal all orders
  • इस पेज में आपको “Circular Issued By” और “Category” का चयन करके “Go” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे।

MP Education Portal eKYC करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “मानव संसाधन प्रबंधन Human Resources Management” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Employee eKYC Management System” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Online eKYC Managment System का होम पेज ओपन हो जाएगा।
ekyc
  • इस पेज में आपको “eKYC” सेक्शन के अंतर्गत “eKYC करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • लॉगिन होने के बाद eKYC फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आप फॉर्म में पूछी गयी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके ऑनलाइन eKYC कर सकते हैं।

m Shiksha Mitra Mobile App Download करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “M Shiksha Mitra” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
m shiksha mitra
  • अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर लें।
  • यह एप आप सीधे गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Links

MP Education Portal 2.0 Official WebsiteClick Here
PBGRC Home Page

MP Education Portal Helpline Number

  • जिला शिक्षा कार्यालय दूरभाष नंबर 07522-236465 एवं ईमेल आईडी [email protected]
  • सर्व शिक्षा अभियान संपर्क नंबर 07522-236472 एवं ईमेल आईडी [email protected]

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q: MP Education Portal क्या है?

Ans: यह मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा, छात्रवृत्ति से जुडी एवं शिक्षकों को ऑनलाइन सेवा प्रदान करने के लिए लांच किया किया गया एक एकीकृत पोर्टल है।

Q: MP Education Portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट educationportal.mp.gov.in है।

Q: इस पोर्टल पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं?

Ans: इस पोर्टल पर कार्यालय, विद्यालय, छात्रावास, विध्यार्थी नामांकन व ठहराव, छात्रवृत्ति योजनाओं, मानव संसाधन प्रबंधन, शेक्षणिक गतिविधियाँ आदि सुविधायें उपलब्ध हैं।

Q: क्या इस पोर्टल के माध्यम से पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans: जी हाँ, इस पोर्टल के माध्यम शिक्षा पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: MP Education Portal के माध्यम से ट्रान्सफर आर्डर कैसे देखें?

Ans: इस लेख में हमने ट्रान्सफर आर्डर देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की है, अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।

Updated: September 30, 2021 — 12:07 am

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *