MP e district portal 2022 : जानिए आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र मध्य प्रदेश आवेदन प्रक्रिया mpedistrict स्टेटस

MP e district portal : मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर जाति, निवास, आय, जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र आवेदन, स्टेटस संबंधित पूरी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है. mpedistrict पोर्टल के फायदे लाभ, पात्रता आदि के बारे भी जानें. MP eDistrict Portal 2022 Apply online for income, caste, domicile certificate, check application status, download forms at mpedistrict.gov.in.

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जन केन्द्रित सेवाओं को कम्प्यूटरीकरण करने के लिए edistrict mp पोर्टल को लांच किया है। इस पोर्टल पर प्रमाण-पत्र, लाइसेंस और परमिट, राजस्व, समाज कल्याण और पेंशन, परिवहन, उपयोगिता सेवाएं और बिल भुगतान आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।

अब राज्य के नागरिकों को किसी भी प्रकार के प्रमाण-पत्र के बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय नहीं जाना होगा। अब आप घर बैठे जाति, निवास, आय, जन्म-मृत्यु, विवाह एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए MP lok seva kendraMadhya Pradesh eDistrict Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको ई डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं, सेवाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन, एवं mpedistrict gov in login registration आदि की जानकारी प्रदान कर रहें हैं, इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

MP e district portal 2022

मध्य प्रदेश वासियों के लिए MP e-District बहुत महत्वपूर्ण पोर्टल है। इस पोर्टल के बारे में राज्य के सभी नागरिकों को जानकारी होनी चाहिए। इस पोर्टल को लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित एवं क्रियान्वित किया जा रहा है। mpedistrict online portal का विकास कार्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, मध्य प्रदेश राज्य इकाई, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया गया है।

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सेवा हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक का पोर्टल पर पंजीकरण होना आवश्यक है। mp e district online portal पर शिक्षा, चिकित्सा, समाज कल्याण, से लेकर राज्य में संचालित सभी सरकारी विभागों की सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। राज्य का कोई भी नागरिक mp edistrict portal registration करके पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

mpedistrict.gov.in MP district 2022

mpedistrict.nic.in यह एक एकीकृत पोर्टल है जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी कार्यों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। mpedistrict gov in पोर्टल के माध्यम से MP Aay praman patra, jaati praman patra, nivasi praman patra एवं अन्य महत्वपूर्ण एवं जरुरी दस्तावेजों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के अंतर्गत सेवाओं के सुगमतापूर्व हस्तांतरण के लिए केन्द्र पंचायत स्तर पर MP lok seva kendra की स्थापना की है।

mp e district portal

मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य (mpedistrict objectives)

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा MP eDistrict Online Portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओं का डिजिटलीकरण करना है। इस पोर्टल पर सामान्य प्रशासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, पंचायत और ग्रामीण विकास, नगरिय प्रशासन एवं विकास, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, ऊर्जा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, एवं उपभोक्ता संरक्षण आदि विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं। इन सभी सेवाओं के लिए नागरिक स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

ऐसे नागरिक जो स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असक्षम हैं, वह Lokseva kendra, MP online Kiosk, CSC सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं। MP e-district पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, योजनाओ का लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया / विधि एवं शर्तें आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

About – MP e district portal 2022 क्या है?

Portal NameMP e district
StateMadhya Pradesh
DepartmentPublic Service Management Department
ObjectiveTo provide online facilities to the citizens of the state.
BeneficiaryResident of State
ModeOnline
Related ArticlePan Card Correction Form PDF
Official Websitempedistrict.gov.in

Madhya Pradesh eDistrict Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को विकसित, डिजाईन, एवं होस्ट राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, मध्य प्रदेश राज्य इकाई द्वारा किया गया है।
  • इस पोर्टल पर राज्य में संचालित सभी सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • MP eDistrict online portal पर प्रमाण पत्र, पेंशन, लाइसेंस और परमिट, परिवहन, बिल भुगतान आदि सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • राज्य के नागरिक mp e district.nic.in पर जाकर आय, जाति, निवास, आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • अब किसी भी सरकारी सेवा के लिए मध्य प्रदेश के नागरिकों को सरकारी कार्यालय जाने के आवश्यकता नहीं होगी।
  • राज्य के नागरिक घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी, सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं।

MP eDistrict पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची

  • समाधान एक दिन सेवाएं
  • सामान्य प्रशासन
  • गृह
  • वित्त
  • राजस्व
  • परिवहन
  • वन
  • वाणिज्य एवं उद्योग
  • ऊर्जा
  • किसान कल्याण तथा कृषि विकास
  • श्रम
  • लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
  • नगरीय प्रशासन एवं विकास
  • लोक निर्माण
  • स्कूल शिक्षा
  • विधि और विधायी कार्य
  • पंचायत और ग्रामीण विकास
  • योजना, आर्थिक और सांख्यिकी
  • आदिम जाति कल्याण
  • सामाजिक न्याय
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
  • उच्च शिक्षा
  • तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार
  • महिला एवं बाल विकास
  • चिकित्सा शिक्षा
  • उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम

mpedistrict.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं (Services List)

  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछडे़ वर्ग जाति प्रमाण पत्र
  • विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र
  • जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स
  • बीज विक्रय लायसेन्स
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • बीज विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • रासायनिक कीटनाशक विक्रय लायसेन्स जारी करना
  • नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • निर्माता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन विक्रेता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • विक्रेता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन सुधारक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • सुधारक अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • शहरी क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन (राशि जमा करने के उपरांत)
  • निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर खराब की शिकायत एवं सुधारना
  • विद्युत भार वृद्धि हेतु जारी मॉंगपत्र अनुसार राशि जमा किए जाने के उपरांत भार वृद्धि करना
  • मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद निम्न दाब नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करना
  • स्थायी विद्युत विच्छेदन
  • ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (कृषि एवं संबंधी उपयोग) हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (औद्योगिक हेतु) के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु मांग पत्र
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन हेतु मांग पत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन (ग्रामीण क्षेत्र)
  • आयु का चिकित्सीय सत्यापन
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट)
  • नवीन नल कनेक्शन
  • गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र)
  • पानी की जांच – नगरीय क्षेत्र
  • हैंडपंप एवं ट्यूबवेल सुधार (नगरीय क्षेत्र)
  • पैकबंद वस्तुओं के निर्माता/आयातकर्ता/पैककर्ता का पंजीयन के लिए आवेदन
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • पेट्रोल , डीजल डिस्पेंसर पंप के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • पेट्रोल, डीजल डिस्पेंसर पंप के मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति नवीनीकरण
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का मूल मुद्रांकन
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति जारी करना
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति जारी करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति जारी करना
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना

मध्य प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन के लिए पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • किसी भी प्रमाण पत्र या सेवा के लिए आवेदन हेतु edistrict MP पोर्टल पर registration होना आवश्यक है।
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • प्रमाण पत्र के लिए आवेदन हेतु आवेदन फॉर्म के साथ लगने वाले दस्तावेज होने आवश्यक हैं।

MP e district portal पर Citizen Registration कैसे करे?

राज्य के नागरिक जो आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें E District MP पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नागरिक पंजीयन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
mp e district citizen registration
  • इस फॉर्म में आपको नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, ईमेल आईडी, और कैप्चा कोड दर्ज करके “अपना मोबाइल नं. एवं ईमेल वेरीफाई करने के लिए क्लिक करें” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड आएगा.
  • दोनों कोड को दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार से e district registration MP के लिए किया जा सकता है.

MP e district portal पर login कैसे करे?

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन होना होगा, लॉगिन होने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको e District Portal MP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “login” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
mp e district login
  • इस पेज में आपको ई-मेल/यूज़र आईडी/मोबाइल नंबर, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड डालकर “Login” बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप MP E District Portal पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.

एमपी इ डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

mp edistrict पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास, या अन्य जरुरी प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “ऑनलाइन सेवा हेतु आवेदन करें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची खुल जायेगी।
  • अब आप जिस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
mp online apply
  • इस पेज में “Online” अंतर्गत “Apply” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • आवश्यक विवरण दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन हो जाएँ।
  • लॉगिन होने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही सही दर्ज करके “submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

नोट: ऐसे उम्मीदवार जो स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असक्षम हैं, MP online Lok seva kendra, MP online Kiosk, CSC सेंटर पर जाकर भी MP income, caste, domicile certificate online application / registration form भरवा सकते हैं। इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

MP E District Application Status / आवेदन की स्तिथि जाने

यदि आपने E District MP Portal के माध्यम से एमपी आय, जाति, निवास, या किसी अन्य प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, तो आप आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जो निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्तिथि जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
mp e district application status
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा:-
    • पंजीकरण क्र.
    • मोबाइल नंबर
    • डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचे
  • ऑप्शन पर चयन करने के बाद उससे सम्बंधित नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी.

RCMC आवेदन की स्थिति ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “RCMS आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
rcms application status
  • इस पेज में आपको “आवेदन क्र./LSK ID/रजिस्ट्री नंबर” दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र खोजने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
search csc centre
  • इस पेज में आपको सर्वप्रथम जिले का चयन करना है।
  • उसके बाद लोक सेवा केंद्र, एम.पी. ऑनलाइन, सी.एस.सी में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

mp e district mobile app download कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको MP eDistrict पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको मोबाइल एप के अंतर्गत निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे:-
    • मोबाइल एप एंड्राइड
    • मोबाइल एप आई.ओ.एस.
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल एप खुल जाएगा।
  • यहाँ से आप MP eDistrict Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं।

सुझाव और प्रतिक्रिया दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सुझाव और प्रतिक्रिया” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर एवं मेसेज टाइप करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन सुझाव एवं प्रतिक्रिया दर्ज कर सकते हैं।
MP E District Official WebsiteClick Here
Application StatusClick Here
MP eDistrict Mobile App Android | iOS
Suggestion & FeedbackClick Here
PBGRC HomeClick Here

MP E District Portal Helpline Number

  • CM Helpline – 181
  • Child Helpline – 1098
  • Women Helpline – 1091
  • Crime Stopper – 1090
  • Commissioner of Rescue Relief – 1070

FAQs (Frequently Asked Questions)

MP eDistrict पोर्टल क्या है?

यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है, इस पोर्टल पर सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं। राज्य के नागरिक एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से जाति, निवास, आय आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MP eDistrict official website क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in है।

प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

आप mp edistrict पोर्टल के माध्यम से अथवा CSC, MP online Kiosk, Lokseva kendra के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए ऑफिसियल ऑफिसियल MP eDistrict official website mpedistrict.gov.in पर जाए। उसके बाद “आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करें। अब एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र कैसे खोजे?

edistrictmp ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से आप जिले का चयन करके नजदीकी सेवा प्रदाय केंद्र की खोज कर सकते है.

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए e district MP portal पर registration करना अनिवार्य है?

हाँ, किसी भी प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए, MP edistrict portal registration करना अनिवार्य है.

MP e district mobile app कैसे डाउनलोड करें?

आप ई-डिस्ट्रिक्ट एमपी की ऑफिसियल वेबसाइट अथवा गूगल प्ले स्टोर से MP e district mobile app डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *