IAY List 2021: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस

Indira Gandhi Awas Yojana List (IAY List) 2021: देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इंदिरा गांधी आवास योजना शुरू की गयी थी, जिसे आज प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता हैं। इस योजना का संचालन ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार (MINISTRY OF RURAL DEVELOPMENT, GOVERMENT OF INDIA) द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट पर IAY List 2021 ऑनलाइन जारी कर दी है।

जिन उम्मीदवारों ने इस योजना में आवेदन किया है, वह इंदिरा गाँधी आवास योजना लाभार्थी सूची (IAY Beneficiary List 2021) में अपने नाम की जांच कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको IAY List ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Indira Gandhi Awas Yojana List 2021 – iay.nic.in List

इंदिरा गाँधी आवास योजना शत प्रतिशत केंद्र सरकार की वित्त पोषित योजना है, जो गरीब परिवारों को पक्के आवास की सुविधा उपलब्ध कराने में आर्थिक सहयोग प्रदान करती है। देश के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया है वह लाभार्थी घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची में अपना नाम देख सकते हैं, एवं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे लोगों को सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं हैं। जिन लोगों का का IAY List 2021 में होगा उन्हें केंद्र सरकार की और पक्का मकान या पक्के मकान के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

indira gandhi awas yojana list

इंदिरा गाँधी आवास योजना क्या है?

जैसा की आप सभी जानते है की, भारत में अभी भी ऐसे कई परिवार हैं, जिनकी आर्थिक दशा ठीक न होने के कारण वह झुग्गी-झोपडी एवं अर्धनिर्मित मकान में अपना जीवन-यापन कर रहें हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गरीब परिवारों का जीवनस्तर ऊँचा उठाने एवं उन्हें रहने के लिए पक्के मकान की सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गाँधी आवास योजना शुरू की गयी जिसे वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के नाम से जाना जाता है। इस योजना का लाभ गरीबी रेखा से निचे आने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी, अल्पसंख्यक, सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना में शामिल परिवार उठा सकते है। इस योजना के तहत सरकार प्लेन ग्रामीण क्षेत्रों में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021

IAY List Check 2021

इंदिरा गाँधी आवास योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। प्राप्त आवेदन का सत्यापन करने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट पर लाभार्थियों की सूची जारी की जाती है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 में अब तक 2,19,96,316 रजिस्ट्रेशन हुए, जिसमे केंद्र सरकार ने 2,09,03,200 मकान हेतु आवेदन स्वीकृत किये है। इसमें से 1,62,41,366 मकान निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। इस योजना के तहत नागरिकों को 2,19,686.47 कर्रोड़ रूपए तक की सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है।

Key Highlights Of Indira Gandhi Awas Yojana List 2021

योजना का नामइंदिरा गाँधी आवास योजना
सम्बंधित विभागजिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
योजना किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार
लेख इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को आवास उपलब्ध कराना
लाभार्थीगरीबी रेखा (BPL) के निचे जीवनयापन करने वाले नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

पीएम ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य

इंदिरा गाँधी आवास योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह पक्का मकान नहीं बनवा पाते ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सरकार इस योजना के अंतर्गत पक्के मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के जीवनस्तर में सुधार होगा। केंद्र सरकार द्वारा पीएम ग्रामीण आवास के माध्यम से वर्ष 2022 “सभी को आवास” (House For All) का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार आवेदन आमंत्रित करती है एवं योग्य एवं पात्र उम्मीदवारों की IAY लिस्ट 2021 जारी करती है। जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में होता है, उन्हें केंद्र सरकार पक्के मकान के निर्माण के लिए धन आवंटित करती है।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत आवंटित धनराशि (IAY List)

इंदिरा गाँधी आवास योजना के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जैसे बीपीएल, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गैर एससी, एसटी, अल्पसंख्यक आदि को मकान बनवाने के लिए तीन किस्तों में प्रोत्साहन राशि आवंटित करती है। यहाँ हम आपको 3 वर्षों में 3 किस्तों में आवंटित धनराशि की सूची प्रदान कर रहें हैं, जो निम्नप्रकार है:-

इंस्टॉलमेंटवर्ष 2015-16वर्ष 2016-17वर्ष 2017-18
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116

इंदिरा गाँधी आवास योजना स्टेटिस्टिक्स iay.nic.in 2021-22

MoRD Target2,08,86,708
Registered2,19,96,316
Sanctioned2,09,03,200
Completed1,62,41,366
Fund Transfered2,19,686.47 करोड़

इंदिरा गांधी आवास योजना (IAY) के लाभार्थी

  • विकलांग नागरिक
  • विधवा महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना सूची 2011 (SECC 2011) में शामिल लोग
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • छत्तीसगढ़
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • झारखंड
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • केरला
  • कर्नाटका
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • तमिलनाडु
  • उत्तराखंड आदि

Indira Gandhi Awas Yojana 2021 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इंदिरा गाँधी आवास योजना यानि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत वित्त पोषित योजना है।
  • इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 “House For All” का लक्ष्य रखा गया है।
  • केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए 03 किस्तों में पैसे ट्रान्सफर करती है।
  • IAY के माध्यम से केंद्र सरकार DBT के माध्यम से लाभ का हस्तांतरण करती है, इसलिए लाभार्थी के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना आवश्यक है।
  • बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • इस स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार मैदानी ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनवाने 1.20 लाख रूपए एवं पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में मकान बनवाने के लिए 1.30 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • इस योजना का ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा, एवं वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

इंदिरा गाँधी आवास योजना तहत नए घरों के निर्माण कार्य हेतु देय सहायता राशि

  • मैदानी क्षेत्रों के लिए वित्तीय राशि : 1,20,000 रुपये
  • पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्रों के लिए वित्तीय सहायता राशि : 1,30,000 रुपये
  • लाभार्थियों को संस्थाओं की तरफ से वित्तीय सहायता राशि : 70,000 रुपये

इंदिरा गाँधी आवास योजना हेतु पात्रता

Eligibility Indira IAY List: इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • IAY 2021 का लाभ आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
  • इस उम्मीदवार जो जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारी, अल्पसंख्यक (MINORITIES), गैर SC/ST वर्ग से है उन्हें सरकार पक्के मकान उपलब्ध करवाएगी।
  • आवेदक के पास भारत में कहीं भी स्वयं का पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में कोई भी सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • इनकम टैक्स भरने वाले उम्मीदवार इस योजना में आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
  • जिन उम्मीदवारों का चयन इस योजना में हो जाता है, जो उनका सत्यापन विकास अधिकारी द्वारा किया जाता है।
  • आवेदन फॉर्म में दी गयी सूचना का मूल दस्तावेजों के साथ मेल न खाने पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।

इंदिरा गाँधी आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़

Indira Gandhi Awas Yojana Required Documents: इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर ID कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL परिवार का प्रमाण
  • जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

IAY Fund Transfer Report

कुल पंजीकरण1,57,70,485
स्वीकृत मकान1,42,77,807
कुल धनराशि प्रदान की गयी1,44,745.05 करोड़

इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची के मुख्य तथ्य

  • इंदिरा गाँधी आवास योजना के अंतर्गत जिन घरों का निर्माण होगा उनमे बिजली, पानी, गैस कनेक्शन, शौचालय की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी।
  • वर्ष 2015 तक इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवारों की सूची से किया गया था, लेकिन अब लाभार्थियों का चयन SECC List 2011 के माध्यम से किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत एक तकनीकी सहायता एजेंसी राष्ट्रीय स्तर पर परियोजनाओं की निगरानी करती है।
  • इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत मकानों का निर्माण कुशल श्रमिकों से करवाया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत देय प्रोत्साहन राशि केंद्र सरकार द्वारा 60% एवं राज्य सरकार द्वारा 40% वहन की जायेगी।
  • पहाड़ी क्षेत्रों के लिए केंद्र सरकार 90% राशि और राज्य सरकार 10% राशि मकान हेतु प्रदान करेगी।
  • इंदिरा गाँधी आवास योजना के तहत केंद्रशासित प्रदेशों में घर निर्माण के लिए पूरी वित्तीय राशि केंद्र सरकार प्रदान करे

पीएम आवास योजना सूची

राज्य का नामलक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन %
अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
असम5,15,8572,30,44444.67%
बिहार21,88,9768,82,20840.3%
छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
गोवा427255.85%
गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
हरियाणा21,50217,24080.18%
हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
केरला42,43116,63539.2%
मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
मणिपुर18,6408,49645.58%
मेघालय37,94515,87341.83%
मिजोरम8,1002,52631.19%
नागालैंड14,3811,48310.31%
ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
पंजाब24,00013,62356.76%
राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
सिक्किम1,0791,04596.85%
तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
त्रिपुरा53,82726,22048.71%
उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
उत्तराखंड12,66612,35497.54%
वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
अंडमान निकोबार1,37227319.9%
दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
दमन एंड दिउ151386.67%
लक्षद्वीप11532.61%
पुडुचेर्री0Nil0
आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
तेलंगाना0Nil0
टोटल1,59,86,01296,95,53060.65%

Indira Gandhi Awas Yojana List 2021 (IAY List ) ऑनलाइन कैसे देखे?

iay nic in 2021 22 list: ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इंदिरा गाँधी आवास योजना में आवेदन किया था, उन लाभार्थियों की सूची ऑनलाइन जारी कर दी गयी है। इंदिरा गांधी आवास योजना सूची 2021 में अपना नाम चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
IAY Beneficiary List
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Stakeholders” मेनू के अंतर्गत “IAY/PMAYG Beneficiary” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Indira gandhi awas yojana list
  • इस पेज में आपको “Registration Number” दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद इंदिरा गाँधी आवास योजना लाभार्थी सूची आपकी कंप्यूटर पर खुल जाएगी।
  • इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हो।
  • यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है, तो आपको “Advanced Search” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
IAY List
  • इस पेज में राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कीम का नाम, वित्तीय वर्ष, नाम, बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर, पिता या पति का नाम आदि विवरण दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर IAY Beneficiary List 2021 खुल जायेगी।
  • इस सूची में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हो।

श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद राज्यवार सूची खुल जायेगी।
  • इस सूची में आपको सरकार द्वारा शामिल लाभार्थियों की संख्या व कुछ रिजेक्ट किये गए व बचे हुए लाभार्थियों की संख्या देख सकते है।
  • यह लिस्ट जातिवाद अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक और अन्य श्रेणियों के लिए तैयार की गई है।
  • अब आप यहाँ से SECC IAY List को पीडीऍफ़ और एक्सेल प्रारूप में डाउनलोड कर सकते हो।

एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Awaassoft” मेनू के अंतर्गत “FTO Tracking” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
IAY FTO Tracking
  • इस पेज में आपको FTO Number Or PFMS Id एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप FTO Track कर पायेंगे।

इंदिरा गाँधी आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

IAY Registration: ऐसे उम्मीदवार जो इंदिरा गांधी आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Awaassoft” मेनू के अंतर्गत “Data Entry” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको लॉग इन होने के लिए तीन विकल्प दिखाई देंगे।
indira awas yojana apply online
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको पंचायत तथा ब्लॉक स्तर से मिला हुआ User-ID तथा Password से पोर्टल पर लॉग इन होना है।
  • लॉग इन होने के बाद आपको यूज़रनेम और पासवर्ड को चेंज करना है।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल जायेंगे आपको इन विकल्पों में से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स, कन्वर्जेस डिटेल्स, डिटेल्स फॉर कंसर्नड ऑफिस आदि दर्ज करना होगा।
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका इंदिरा गाँधी आवास योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

SECC Family Member Details देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Stakeholders” मेनू के अंतर्गत “SECC Family Member Details” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
SECC Family Member Details
  • इस पेज में सबसे पहले आपको राज्य का चयन करना होगा उसके बाद PMAYID दर्ज करके “Get Family Member Details” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद SECC Family Member Details आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप इंदिरा गाँधी आवास योजना की जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन में प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केंद्र सरकार द्वारा जारी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एप डाउनलोड करना होगा। एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में आपको “प्रधानमंत्री आवास योजना” टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद PMAYG मोबाइल एप आपके सामने खुल जाएगा।
  • अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर लें।
  • एप डाउनलोड होने के बाद आपको इस एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सम्बन्ध में जारी नवीनतम आदेशों की सूचना आपको मोबाइल फ़ोन पर नोटिफिकेशन की जरिये प्राप्त होती रहेगी।

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Feedback” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
IAY Feedback
  • अब आपको इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, विषय, फीडबैक एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप फीडबैक दर्ज कर सकते हैं।

इंदिरा गाँधी आवास योजना के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Public Grievances” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग का ऑफिसियल PG Portal खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
pg portal registration
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको “Click Here To Registration” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी आपको सही-सही दर्ज करके “Register” बटन पर क्लिक करना है।
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको “Grievance” मेनू में जाकर “Lodge Public Grievance” लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी विवरणों को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी सफलतापूर्वक शिकायत दर्ज हो जायेगी।

दर्ज शिकायत की स्थिति जांचने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Public Grievance” मेनू का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “View Status” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Grievance Status
  • इस पेज में आपको Registration number, Email id or Mobile number एवं Security Code दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद दर्ज शिकायत की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

Important Links

Indira Gandhi Awas Yojana Official WebsiteClick Here
IAY / PMAYG Beneficiary ListClick Here
FTO TrackingClick Here
SECC Family Member DetailsClick Here
Public Grievance PortalClick Here
PBGRC Home PageClick Here

Indira Gandhi Awas Yojana Helpline Number

यदि आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना (IAY) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

PMAYG टेक्निकल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर1800-11-6446
ईमेल ID[email protected]
PFMS टेक्निकल टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर1800-11-8111
ईमेल ID[email protected]

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q: इंदिरा गाँधी आवास योजना क्या है?

Ans: ऐसे गरीब परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण वह पक्का मकान बनवाने में असमर्थ हैं, ऐसे परिवारों को इंदिरा गाँधी आवास योजना के माध्यम से पक्का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।

Q: इस योजना के अंतर्गत मकान निर्माण में कितने रूपए तक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है?

Ans: इस योजना के अंतर्गत प्लेन ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का मकान निर्माण पर 1.20 लाख रूपए एवं मैदानी क्षेत्रों में मकान निर्माण के लिए 1.30 लाख रूपए तक का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है।

Q: Indira Gandhi Awas Yojana में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

Ans: इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर ID कार्ड, आय प्रमाण पत्र, BPL परिवार का प्रमाण, जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

Q: IAY List देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: IAY List देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in है।

Q: IAY List कैसे चेक करें?

Ans: ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर आप इंदिरा गाँधी आवास योजना सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। IAY List में नाम जांचने की सम्पूर्ण प्रक्रिया का विवरण आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जाएगा।

Q: इंदिरा गाँधी आवास योजना को और किस नाम से जाना जाता है?

Ans: इंदिरा गाँधी आवास योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है।

Q: इंदिरा गाँधी आवास योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: इंदिरा गाँधी आवास योजना हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 और ई-मेल आईडी – [email protected] है ।

Updated: November 11, 2021 — 6:09 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *