e District UK Portal – उत्तराखंड आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस 2022 @edistrict.uk.gov.in

eDistrict UK Portal income, caste, domicile, birth, marriage certificate apply online, track application status, verify and download certificate at edistrict.uk.gov.in. E District uttarakhand an online portal, through this portal citizens of the state can apply online for the various certificates. Through this article, we are going to provide complete information about the Uttarakhand eDdistrict portal. In this article, we are going to provide you information about edistrict uk gov in login registration process and apply online for income, caste, residence, and various certificates.

e district UK 2022 उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। e district Uttarakhand online portal के माध्यम से राज्य के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Latest Update: उत्तराखंड आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने की पूरी प्रक्रिया edistrctportal uk पर चालू कर दी गयी है। आपको सबसे पहले uk e district पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद e district portal login कर आप मूल, जाति, आय प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

e District UK Portal – edistrict.uk.gov.in 2022

edistrict.uk.gov.in Uttarakhand portal पर राजस्व विभाग, सेवायोजन, शहरी विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण, एवं अन्य विभागों की सेवाएं मौजूद हैं। edistrict Uttarakhand पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक होना है। इस लेख में हम आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है एवं edistrict.uk.gov.in login registration की जानकारी भी प्रदान करने जा रहें हैं। इसलिए पोर्टल से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

uk e district portal

Uttarakhand EDISTRICT.UK.GOV.IN

Uttarakhand e District online portal को नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर द्वारा विकसित, डिजाईन एवं होस्ट किया गया है। ई-डिस्टिक्ट उत्तराखंड ई-गवरनेन्स योजना के अर्न्तगत चलने वाली स्टेट मिशन मोड परियोजना है जिसका मुख्य उदेश्य जन केन्द्रित सेवाओ को कम्पयूटरीकरण करने का है। EDISTRICT.UK.GOV.IN पोर्टल पर प्रमाण पत्र, शिकायत एवं सूचना अधिकार, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है । इन सभी सेवाओं का हस्तान्तरण जन सुविधा केन्द्र के माघ्यम से किया जायेगा.

About Uttarakhand e District Portal 2022

Portal Name e District Uttarakhand
Launched By Government of Uttarakhand
ObjectiveProvide online facility to make income/caste/residence certificate
BeneficiaryCitizen of the State
Mode of ApplicationOnline
Official Websitehttps://edistrict.uk.gov.in/

ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य

उत्तरखंड सरकार द्वारा e district UK पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य जन केन्द्रित सेवाओं को कम्पयूटरीकरण करना है। इस पोर्टल पर सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं। राज्य के नागरिक ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल के जरिये आवश्यक दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, एवं सरकारी योजनाओं जैसे पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा UK eDistrict Portal के जरिये आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे, प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं डाउनलोड कर सकेंगे। यह सब कार्य लोग घर बैठे कर सकेंगे, जिससे लोगों को सरकारी कार्यलय जाने की आवश्यकता नहीं होगी, इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

eDistrict Uttarakhand पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • edistrict UK online portal को उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
  • राज्य के नागरिक इस पोर्टल के माध्यम आय, जाति, निवास, एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • UK district portal के माध्यम से आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे।
  • प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।
  • यह सब कार्य राज्य के नागरिक घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कर सकेंगे।
  • उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर प्रमाण पत्र, पेंशन, परिवार रजिस्टर, रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण सम्बन्धी सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • इस पोर्टल के जरिये CSC Registration (सीएससी पंजीकरण) ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के लांच होने से सरकारी कार्यप्रणाली में सुधार होगा, एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

edistrict.uk.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं की सूची

प्रमाण पत्र सेवाएं

  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • मृत्‍यु प्रमाण पत्र
  • पिछड़ी जाति के लिए प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए प्रमाण पत्र
  • विकलांग प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

अन्य सेवाएं

  • पेंशन
  • परिवार रजिस्टर
  • रोजगार पंजीकरण
  • मण्‍डल आयुक्‍त
  • जिले की सूचना

e District UK Statistics

आगंतुक उपयोगकर्ता1858748
बाह्य पंजीकृत उपयोगकर्ता112061
सी.एस.सी. उपयोगकर्ता7739
ई-डिस्ट्रिक्ट उपयोगकर्ता11307

e District UK Registration 2022 (ऑनलाइन आवेदन)

ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको UK e district पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “रजिस्ट्रेशन” टैब के अंतर्गत “आवेदक पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद e District UK User Registration Form खुल जाएगा.
uk e district user registration
  • इस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदक का पता, जिला, तहसील, ईमेल आईडी, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आपका e district uttarkhand online registration पूरा हो जाएगा.

e-District Uttarakhand CSC Registration 2022 (पंजीयन फॉर्म कैसे भरें)

csc e district uttarakhand: ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Registration” मेनू के अंतर्गत आपको “सीएससी पंजीकरण” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सी.एस.सी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
e district uk csc registration
  • अब फॉर्म में आपको निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे:-
    • सी.एस.सी. यूजर आईडी
    • सी.एस.सी.यूजर का नाम
    • पिता /पति का नाम
    • आयु
    • लिंग
    • जिला
    • तहसील
    • ग्राम पंचायत
    • आवेदक का नाम
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा।
  • वह कोड दर्ज करके “Activate Account” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन सीएससी पंजीकरण कर सकते हैं।

e District UK Login @edistrict.uk.gov.in 2022 (लॉग इन कैसे करें)

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आय/जाति/मूल निवास या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल पर लॉगिन होना होगा, जिसकी प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको Uttarakhand e District की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
e district uk login
  • इस फॉर्म में उपयोगकर्ता को यूजर आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके “Sign In” बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक UK e District Portal पर लॉगिन हो जाओगे.
  • लॉगिन होने के बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे.

Uttrakhand Income/Caste/Domicile Certificate Apply Online 2022 (आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन आवेदन)

e-district उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास, या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निचे दिए दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको uk edistrict portal की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको UK e district login registration करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको “आवेदन पंजीकरण” के अंतर्गत “नया आवेदन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
apply online e district portal
  • इस पेज में आपको विभाग, सेवा का प्रकार, एवं सेवा का नाम चयन करना होगा।
  • उसके बाद फोटो अपलोड करना होगा।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • अब फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर मिलेगा।
  • इस नंबर की सहायता से आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं, एवं प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

नोट: यूके ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है।

Uttarakhand e District Application Status 2022 (आवेदन स्थिति देखें)

उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन के बाद आप आवेदन की स्थिति भी ट्रैक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
e district uk application status
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा।
  • इस बॉक्स में आपको “Application Number” डालकर “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद e district uk application status खुल जाएगा.

Uttarakhand digitally signed certificate download कैसे करे?

e district uttarakhand certificate download: उत्तराखंड डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सबसे पहले उत्तराखंड ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • उसके बाद “डाउनलोड” टैब के अंतर्गत आपको “डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
uk digitally signed certificate
  • इस पेज में आपको सेवा का चयन करना है.
  • उसके बाद आवेदन संख्या एवं मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • वह ओटीपी दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपने जिस प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया है उसका डिजिटली हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र दिखाई देगा.
  • आप यहाँ से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर लें.

E-District UK Mobile app download करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको UK eDistrict की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “विविध” सेक्शन के अंतर्गत “मोबाइल एप्लीकेशन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद UK eDistrict Mobile App डाउनलोड हो जाएगा।
  • डाउनलोड होने के बाद आप एप को इनस्टॉल कर लें।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Important Links

e District UK Official WebsiteClick Here
Citizen RegistrationClick Here
CSC RegistrationClick Here
LoginClick Here
Download Digitally Signed certificateClick Here
eDistrict UK Mobile App Click Here
PBGRC HomeClick Here

E-District UK Helpline Number

  • Toll-free No. 1800-3000-3468 Press 2 for Uttarakhand
  • Mobile No: 9761696435
  • Email ID: [email protected]

FAQs (Frequently Asked Questions)

e District Uttarakhand पोर्टल क्या है?

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। edistrict.uk.gov.in पोर्टल के माध्यम से आय, जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप UK e District की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन होकर प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की विस्तारपूर्वक जानकारी आपको इस लेख में मिल जायेगी।

क्या प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन हेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है?

जी हाँ, किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए eDistrict uk gov in registration करना होगा।

ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.uk.gov.in/ है।

eDistrict UK Application Track कैसे करें?

उत्तराखंड ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

e-district uk certificate download कैसे करें?

ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपको डाउनलोड मेनू के अंतर्गत “डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट डाउनलोड करें” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। उसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करके प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

E-District UK Helpline Number क्या है?

पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-3000-3468 पर संपर्क करें।

Conclusion

अगर आपको e District UK portal 2022 पर उत्तराखंड आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र फॉर्म ऑनलाइन आवेदन और स्टेटस चेक edistrict.uk.gov.in करने में कोई दिक्कत आती है तो हमने नीचे कमेंट सेक्शन में ज़रुर बताएं इसके अलावा यदि आपको हमारा द्वारा यह लेख गूगल पर सर्च करने पर भी मिल सकता है इसके आपको सबसे पहले गूगल ओपन करें फिर ‘e district portal pbgrc’ लिखना है और सबसे पहली लिंक खोले. आप इस तरह हमारी साईट से उत्तराखंड आय जाति मूल निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया पढ़ स्वयं अपने मोबाइल या लैपटॉप से आवेदन कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *