e District HP Portal 2022 Apply Online for Income/Caste/Domicile, Verify Certificate, Status

Check e District HP Portal 2022 to online apply for income/caste/domicile/marriage certificate, track application status, verify certificates, download pdf forms @edistrict.hp.gov.in. हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के नागरिकों को सरकारी विभागों द्वारा प्रदान सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध करने के लिए Himachal Pradesh e-District Portal को लांच किया है। इस पोर्टल पर राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, श्रम और रोजगार विभाग आदि विभागों की सेवाएं उपलब्ध है।

e district HP पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको edistrict hp portal पर मौजूद सुविधाओं, प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया, एवं edistrict.hp.gov.in login & registration की पूरी जानकारी प्रदान कर रहें हैं, इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

e District HP Portal 2022 – edistrict.hp.gov.in

हिमाचल प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को Himachal Online Sewa Portal के नाम से भी जाना जाता है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को प्रमाण-पत्रों एवं सरकारी विभागों की सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना हैं। एचपी ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से HP Income Certificate, HP Caste Certificate, HP Bonafide Certificate, HP Marriage Certificate, HP Death and Birth Certificate आदि प्रमाण पत्रों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, इससे नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी, डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा, एवं सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

hp e district portal Income, Caste, Domicile Certificate

Himachal Online Sewa Portal

e district HP Portal के माध्यम से न केवल आप प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं, बल्कि सरकारी योजनाओं जैसे: बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मदर टेरेसा असहाय मात्र संबल योजना, में भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एवं राज्य में संचालित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको सरकारी कार्य प्रणाली से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है। तो आप HP e-District Portal के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। पोर्टल से जुडी अन्य जरुरी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

About e District Portal Himachal Pradesh

Portal Namee District HP
Launched ByGovernment of Himachal Pradesh
ObjectiveProvide online facility to make income/caste/residence/birth-death certificate
BeneficiaryCitizen of the State
Mode of ApplicationOnline
Read Alsoe District Delhi Registration Portal 2022
Official Websitehttps://edistrict.hp.gov.in/

हिमाचल प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य

e-district HP Online portal के लांच होने से पहले राज्य के नागरिकों को आय, जाति, निवास, एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए आवेदन करने एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, इससे नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन HP edistrict पोर्टल के लांच होने से नागरिक घर बैठे सरकारी योजनाओं एवं प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी। HP e-district portal पर कौन-कौन से सरकारी विभाग जुड़े हुए हैं एवं उनके द्वारा कौन-कौन से सेवाएं प्रदान की जा रही है आदि की जानकारी आपको इस लेख में मिल जायेगी।

e district hp पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • e-district HP पोर्टल को हिमाचल प्रदेश सर्कार द्वारा लांच किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के मदद से बेटी है अनमोल योजना, कन्यादान योजना एवं अन्य सरकारी योजनायों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • e district HP के माध्यम से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं, एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं।
  • सेवाओं के वितरण के लिए सामान्य सेवा केंद्रों (वीएलई) के माध्यम से ग्राम स्तरीय फ्रंट-एंड स्थापित किए जाएंगे।
  • एचपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
  • हिमाचल ऑनलाइन सेवा पोर्टल के माध्यम से सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी।

HP e District पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची

  • राजस्व विभाग
  • पंचायती राज विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • कृषि विभाग
  • परिवहन विभाग
  • बागवानी विभाग
  • एससी, ओबीसी, एवं अल्पसंख्यक कार्य विभाग
  • ग्रामीण/शहरी विकास विभाग
  • नगर निगम शिमला
  • शिमला जल प्रबंधन विभाग

e District HP पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं की सूची (Services List)

  • Bonafide Himachali Certificate
  • Income Certificate
  • Character Certificate
  • OBC Certificate
  • Caste (SC/ST) Certificate
  • Agriculturist Certificate
  • Legal Heirs Certificate
  • Un-Employment Certificate
  • Land Holding Certificate
  • Economically Weaker Section Certificate
  • Beti Hai Anmol Yojna
  • Mukhya Mantri Kanyadan Yojna
  • Mother Teresa Asahaya Matri Sambal Yojna
  • Widow Re-Marriage
  • Copy of Pariwar Register
  • BPL Certificate
  • Search Water Bill (MC Shimla)
  • MC Shimla Services
  • E-Nagar Palika Services
  • Ease Of Doing Business Services

Required Documents For Income Certificate HP

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Required Documents For Caste Certificate HP

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी
  • शेक्षणिक दस्तावेज
  • पानी/बिजली/गैस कनेक्शन की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

Required Documents For HP Domicile certificate

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पानी का बिल
  • बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

e District HP Citizen Registration 2022 (पंजीयन कैसे करें)

HP e district पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण की प्रकिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आपको e district hp की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
citizen corner
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Citizen Corner” के अंतर्गत “Citizen Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
new regisgration
  • इस पेज में आपको “New Registration” की दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद “hp e district citizen registration form” फॉर्म खुल जाएगा।
citizen registration form
  • इस फॉर्म में उम्मीदवार को आधार नंबर, फॅमिली आईडी, अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, एवं रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद पासपोर्ट साइज फोटो एवं फोटो आईडी अपलोड करना होगा।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Register” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका himachal pradesh e district portal पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Himachal E District Portal edistrict.hp.gov.in login process (लॉग इन कैसे करें)

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु, विवाह, आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु e District HP Login करना होगा, जिसकी प्रक्रिया हिंदी में निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको “Citizen Login” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
hp e district login
  • इस पेज में आपको User ID, Password, एवं Captcha Code दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप e district himachal pradesh पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

एचपी आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (फॉर्म कैसे भरें)

Apply Online For Income, Caste, Residence Certificate HP: इच्छुक उम्मीदवार eDistrict HP Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको एचपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको पोर्टल पर लोगिन होना है।
hp apply online
  • लोगिन होने के बाद आपको आपको “Apply For New Service” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद विभाग एवं उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची खुल जायेगी।
apply online for certificates
  • अब आप जिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप प्रमाण पत्रों के लिए E District Himachal Pradesh पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

E District HP Track Application Status Online (प्रमाण पत्र फॉर्म की आवेदन स्थिति जानें)

यदि आपने E District Himachal Pradesh पर उपलब्ध सेवाओं के लिए आवेदन किया है तो आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है, जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आर्पको ई-डिस्ट्रिक्ट हिमाचल प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Application” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा।
hp e district application status
  • इसके पेज आपको Service Name एवं Application No डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन की स्थिति की जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Check Application Status Via SMS

आप एसएमएस के माध्यम से भी घर बैठे आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है. इसके लिए आपको मोबाइल फ़ोन से निचे दिए गए फॉर्मेट के हिसाब से मैसेज टाइप करके भेजना होगा।

HP EDIST at 166 or 51969 or 9223166166

edistrict hp gov in Verify Certificate

आवेदित प्रमाण-पत्रों को सत्यापन (Verification) करने के लिए उम्मीदवार को निचे दिए गए तरीके को फॉलो करना होगा:-

  • सबसे पहले Himachal Online Sewa Portal edistrict.hp.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Citizen Corner” के अंतर्गत “Verify Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
hp e district verify certificate
  • इस पेज में उम्मीदवार को Service Name का चयन करना होगा।
  • उसके बाद Application / Certificate No. एवं Captcha Code दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदित प्रमाण पत्र आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसमे आपकी सभी जानकारी होगी.
  • सभी विवरण चेक करने के बाद “Verify” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप e district hp certificate verify कर सकते हैं।
HP e district official websiteClick Here
Citizen RegistrationClick Here
Citizen LoginClick Here
Track ApplicationClick Here
Verify CertificateClick Here
Download FormsClick Here
Feedback/GrievanceClick Here
PBGRC HomeClick Here

E District HP Helpline Number (संपर्क सूत्र)

FAQs (Frequently Asked Questions)

e District HP पोर्टल क्या है?

Ans: यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस पोर्टल पर सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं।

e district HP portal की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.hp.gov.in है।

इस पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है?

आप हिमाचल प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

edistrict HP login कैसे करे?

सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.hp.gov.in पर जाएँ। उसके बाद “citizen login” पर क्लिक करे और यूजर नेम, पासवर्ड, एवं केप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन बटन पर करें।

e district HP application status कैसे देखे?

एचपी ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, “Track Application” पर क्लिक करें, उसके बाद एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

HP e District certificate verify कैसे करें?

सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ, “verify certificate” पर क्लिक करें, एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें।

edistrict HP helpline number क्या है?

एचपी ई-डिस्ट्रिक्ट का हेल्पलाइन नंबर 18001808076 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *