Chhattisgarh e-District Portal: छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लॉगिन edistrict.cgstate.gov.in

Chhattisgarh e-District Portal: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राज्य के आम नागरिकों को प्रमाण पत्र सेवाएं, लाइसेंस सेवाएं, एवं राजस्व विभाग की सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए CG E District पोर्टल को लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये नागरिक अब आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों, इस लेख में हम आपको e district cg Portal पर उपलब्ध सेवाओं एवं cg e-district portal online registration & login प्रक्रिया की जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Chhattisgarh e-District Portal – edistrict.cgstate.gov.in

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लांच होने से पहले राज्य के नागरिकों को जरुरी दस्तावेजों को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों का दौरा करना पड़ता था। लेकिन cg e district citizen portal के लांच होने से राज्य के नागरिक घर बैठे ही आय, जाति, जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं आवेदित प्रमाण-पत्रों की आवेदन की स्थिति भी चेक कर सकते हैं। इससे राज्य के नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

Chhattisgarh e-District Portal

छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य

CG E District Online Portal को लांच करने के मुख्य उद्देश्य सरकारी सेवाओं को आम नागरिकों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान है। छत्तीसगढ़ ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये राज्य के नागरिक महत्वपूर्ण जस्तावेज़ों जैसे Income Certificate, Caste Certificate, Residence Certificate, Date of Birth Certificate, Marriage Registration आदि के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे लोगों को सरकारी कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

About CG E District Portal

Portal Chhattisgarh E District Portal
Launched By Government of Chhattisgarh
Objective Providing G2G services to the citizens
Services Certificate Services, License Services, Revenue Services, and Other Services
Beneficiary Citizens Of the State
Application ModeOnline
Official Websitehttps://edistrict.cgstate.gov.in/

CG E District पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध हैं:-

प्रमाण-पत्र सेवाएं (Certificate Services)

  • Forest -Registration of Wood
  • Sericulture – aid under Mulberry plantation
  • अतिरिक्त योग्यता पंजीकरण के लिए आवेदन
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
  • अस्थायी पंजीकरण के लिए आवेदन
  • अस्थायी फटाका लाइसेंस
  • आय प्रमाण पत्र
  • ई-कोर्ट – केस पंजीकरण
  • चॉइस विवाह प्रमाण पत्र सुधार
  • चॉइस जन्म सुधार
  • चॉइस मृत्यु सुधार
  • छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन
  • छत्तीसगढ़ अनुसूचित वस्तु व्यापारी अनुज्ञापन तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन आदेश,2009 के आधीन नवनीकरण अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन
  • छत्तीसगढ़ मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल ऑइल ( अनुज्ञापन तथा नियंत्रण ) आदेश 1980 के आधीन अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन.
  • जन्म पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
  • पेट्रोल पंप स्थापित करने हेतु ऍन ओ सी
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
  • मृत्यु प्रमाण पत्र सुधार
  • राज्य स्तरीय हस्तशिल्प पुरुस्कार प्रतिस्पर्था में सम्मिलित होने बाबत आवेदन पत्र
  • वन विभाग अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र
  • विस्फोटक सामाग्री विक्रय ,परिवहन एवं निर्माण हेतु एन ओ सी
  • सिनेमेटोग्राफी एक्ट के तहत सिनेमा लाइसेंस
  • स्थानांतरण प्रमाणपत्र सरकारी स्कूल के लिए
  • स्थायी फटाका लाइसेंस

अनुज्ञप्ति सेवाएं (License Service)

  • Ayush – Permanent Registration Form
  • Horticulture – New Seed License
  • कीटनाशक लाइसेंस
  • खाद्यान्न पंजीकरण (स्माल कॉटेज हेतु पंजीकरण)
  • दुकान एवं स्थापना पंजीयन हेतु
  • नए किस्म के बीज लाइसेंस को शामिल करना
  • बीज लाइसेंस का नवीकरण
  • वन उत्पाद के लिए खुदरा बिक्री की मंजूरी के लिए आवेदन
  • व्यापार हेतु अनुज्ञप्ति
  • स्थापित सॉमिल को चलाने के लिए मंजूरी लाइसेंस के लिए आवेदन
  • होटल व्यापार अनुज्ञप्ति

राजस्व सेवाएं (Revenue Services)

  • नॉन डिजिटाइज्ड नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु
  • न्यायालय आदेश प्रमाण पत्र (राजस्व न्यायालय)
  • प्रकरण सूची (राजस्व न्यायालय)
  • भुइयां से नकल (भूमि दस्तावेज़ आदि ) हेतु
  • राजस्व सेवाएँ (5 लाख से 25 लाख तक)
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित RBC 6(4) – राहत सहायता (प्राकृतिक आपदा)
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित किसान किताब हेतु)
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित नामान्तरण हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (कृषि भूमि/परिवर्तित सीमांकन हेतु)
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा अनापत्ति प्रमाण हेतु)
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नवीनीकरण हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा नामांतरण हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (नज़ूल पट्टा सीमांकन हेतु )
  • राजस्व सेवाएँ (शोध्य क्षमता 5 लाख से कम)
  • लॉकडाउन से छुट का आवेदन पत्र (वैवाहिक कार्यक्रम हेतु )
  • संघ / संस्थानों और खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता

CG E District Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य के आमजन इस पोर्टल का लाभ उठा सकते हैं।
  • CG e-District पोर्टल के जरिये आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल पर राजस्व विभाग एवं लाइसेंस सेवाएं भी मौजूद है।
  • ई-डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ पोर्टल के जरिये लोगों को किसी भी प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं जो लोग व्यस्तता के चलते सरकारी कार्यालय नहीं जा पाते थे अब वह ऑनलाइन ही दस्तावेज बनवा सकते हैं।
  • इससे सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी, एवं भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

Chhattisgarh e-District Portal Online Registration

CG E District Portal पर उपलब्ध प्रमाण पत्र सेवाएं, अनुज्ञप्ति सेवाएं, राजस्व सेवाएं, एवं पोर्टल पर उपलब्ध अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी का छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ राज्य के इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो e district cg registration online करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको e District CG पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
cg e district citizen registration
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नागरिक” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
cg e district login
  • इस पेज में आपको “Click Here For New Registration” की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद “Chhattistarh E District Citizen Registration Form” खुल जाएगा।
cg e district citizen registraton form
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, पासवर्ड, जिला, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता आदि जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “सहेजे” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप CG E District Registration कर सकते हैं।

CG E District Portal Login कैसे करें?

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल छत्तीसगढ़ पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र अथवा राजस्व विभाग की सेवाओं के लिए आवेदन करने हेतु edistrict.cgstate.gov.in Login करना होगा। पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

  • सर्वप्रथम आपको eDistrict Portal CG की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन” सेक्शन के अंतर्गत “नागरिक” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
cg e district online registration
  • अब आपको यूज़र आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
  • इस प्रकार आप e district cg login कर सकते हैं।

शासकीय लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Chhattisgarh e-District Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको “शासकीय लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
administrative login cg e district
  • इस पेज में आपको यूज़र आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप शासकीय लॉगिन कर सकते हैं।

लोक सेवा केंद्र लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको cg e district citizen portal की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन” सेक्शन के अंतर्गत “लोक सेवा केंद्र लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
lok sewa kendra login e district cg
  • इस पेज में आपको यूज़र आईडी, एवं पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप लोक सेवा केंद्र लॉगिन कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ आय/जाति/निवास या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया

CG E District Apply Online for Income/CasteResidence Certificate: इच्छुक लाभार्थी जो सीजी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये प्रमाण-पत्रों हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:

  • छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन के बाद आपको प्रमाण पत्र सेवाएं के सेक्शन में जाना होगा।
  • उसके बाद आप जिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करके आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर मिलेगा, जिसके जरिये आप आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

CG e District Track Application Status (आवेदन की स्थिति)

CG caste certificate online check: आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए आप निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको CG E District की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
cg application status
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति की जांच करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
track application status
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुल जायेगी।

Important Links

CG e District Official WebsiteClick Here
e District CG RegistrationClick Here
CG E District Portal LoginClick Here
Application StatusClick Here
PBGRCHome Page

Chhattisgarh E District Helpline Number

ई डिस्ट्रिक्ट छत्तीसगढ़ पोर्टल से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें अथवा ईमेल आईडी पर मेल करें:-

FAQs (Frequently Asked Questions)

Chhattisgarh e District Portal क्या है?

यह एक छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों एवं विभिन्न लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CG e District Official Website क्या है?

इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in है।

छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं?

इस पोर्टल पर प्रमाण पत्र सेवाएं, लाइसेंस सेवाएं, एवं राजस्व विभाग की सेवाएं उपलब्ध हैं।

CG e District Registration कैसे करें?

सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in पर जाएँ। उसके बाद लॉग इन सेक्शन के अंतर्गत “नागरिक” पर क्लिक करें। अब अगले पेज में “Registration” पर क्लिक करें। इसके बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें एवं लॉग इन बटन पर क्लिक करें।

edistrict.cgstate.gov.in login प्रक्रिया क्या है?

ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.cgstate.gov.in पर जाकर “नागरिक” बटन पर क्लिक करें। लॉग इन फॉर्म खुल जाएगा। आवश्यक विवरण दर्ज करें एवं लॉग इन बटन पर क्लिक करें।

प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की विवरण की जानकारी हमने लेख में साझा की है।

आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

सबसे पहले cg edistrict ऑफिसियल पोर्टल पर जाएँ, उसके बाद आवेदन की स्थिति की जांच करने के विकल्प पर क्लिक करें। अब एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करेक “सर्च” बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

CG E District Helpline Number क्या है?

किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-4013758 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *