BSF Group B Recruitment 2022 | बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर निकली भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

BSF Group B Recruitment 2022: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में जूनियर इंजीनियर्स एवं सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर्स / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 90 पदों पर भर्तियाँ की जानी है. बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ पर जाना होगा. इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह BSF Group B Recruitment 2022 Notification को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़े.

BSF Group B Recruitment 2022

बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स द्वारा ग्रुप बी भर्ती हेतु जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ 25 अप्रैल से शुरू होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2022 है. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा करा सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में आवेदन करने की प्रक्रिया, शेक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान एवं पदों के विवरण सम्बन्धी जानकारी साझा कर रहें हैं. इसलिए BSF Group B Recruitment 2022 से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहें.

BSF Group B Recruitment 2022

BSF Group B Recruitment 2022 Key Highlights

Authority NameBorder Security Force (BSF)
Exam NameGroup B
Post NameJunior Engineer JE Electrical & Sub Inspector SI Work
Total Vacancy90
Application Started On25 April 2022
Last Date to Apply08 June 2022
Application ModeOnline
Official Websitehttps://rectt.bsf.gov.in/

BSF Group B SI, JE Group B Post 2022 (पदों का विवरण)

Post NamePost
Inspector Architect01
Sub Inspector Work57
Junior Engineer SI Electrical32
Total post90

BSF Group B Recruitment 2022 Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

Age Limit (आयु सीमा)

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गणना 08 जून 2022 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जायेगी.

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

  • Inspector Architect: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय अथवा शिक्षण संस्थान से वास्तुकला में स्नातक होना चाहिए.
  • Sub Inspector Work: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
  • Junior Engineer SI Electrical: भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

BSF Constable Tradesman Physical Eligibility 2022

TypeMaleFemale
Height165 CMS157 CMS
Chest for Inspector Architect81-86 CMSNA
Chest for SI & JE Post76-81 CMSNA
Run for SI & JE Post1.6 Km in 7 Min800 Meter in 5 Min.
Long Jump for SI & JE Post11 Feet08 Feet
High Jump for SI & JE Post3.5 Feet2.5 Feet

BSF Group B Recruitment 2022 Application Fee (आवेदन शुल्क)

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रूपए, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों एवं सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.

General / OBC / EWS200/- रूपए
SC / ST / PH0/-
All Category Female0/-

How to Apply BSF Group B Recruitment 2022?

ऐसे उम्मीदवार जो BSF Group B Recruitment 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Current Recruitment Openings” सेक्शन के अंतर्गत BSF “GROUP B” के अंतर्गत “Apply Here” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
bsf group b recruitment 2022
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • अब आवेदन फॉर्म पूछी गयी सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, पते का विवरण, शेक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव इत्यादि दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज एवं फोटोग्राफ एवं साइन को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • अब अंत में आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आप आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर इसे सुरक्षित रख लें.

BSF Group B Recruitment 2022 Selection Process (चयन प्रक्रिया)

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुडी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

BSF Group B Recruitment 2022 – Important Dates (महत्वपूर्ण तिथि)

Application Begins25 April 2022
Last Date For Apply Online08 June 2022
Last Date For Fee Submission08 June 2022
BSF Group B Admit CardNotified Soon
BSF Group B Exam DateNotified Soon
BSF Group B Result DateNotified Soon

BSF Group B Recruitment 2022 Online Apply Link

BSF Official WebsiteClick Here
BSF Group B Recruitment NotificationDownload Here
BSF Group B Recruitment Apply LinkApply Here
PBGRC Home PageVisit Here

BSF Group B Recruitment 2022 FAQs

BSF Group B Recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 जून 2022 है.

BSF Group B Recruitment 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. इस लेख में आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन करने की लिंक प्रदान की गयी है.

BSF Group B Recruitment 2022 में कितने पदों पर भर्तियाँ की जायेंगी?

बीएसएफ ग्रुप बी भर्ती 2022 में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर्स / सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के कुल 90 पदों पर भर्तियाँ की जानी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *